• हमें न्यायालय में भरोसा है : श्रीसंत की मां

    कोच्चि ! स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंसे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत की मां ने आज न्यायालय द्वारा उन पर आरोप तय करने की तारीख तय करने के बाद न्यायालय में पूरा भरोसा जताया है। गौरतलब है कि आईपीएल के छठे संस्करण में हुए स्पॉट फिक्सिंग मामले में न्यायालय ने 29 मई को आरोप तय करने की तारीख मुकर्रर की है।...

    कोच्चि ! स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंसे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत की मां ने आज न्यायालय द्वारा उन पर आरोप तय करने की तारीख तय करने के बाद न्यायालय में पूरा भरोसा जताया है। गौरतलब है कि आईपीएल के छठे संस्करण में हुए स्पॉट फिक्सिंग मामले में न्यायालय ने 29 मई को आरोप तय करने की तारीख मुकर्रर की है। दिल्ली पुलिस ने श्रीसंत पर मकोका के तहत मामला दर्ज कर रखा है तथा शनिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने आरोप तय करने के लिए 29 मई की तारीख तय कर दी। श्रीसंत की मां सावित्री देवी ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, "हमें न्यायालय में भगवान जैसा भरोसा है। हमें पता है कि श्रीसंत ने क्रिकेट से कोई धोखधड़ी नहीं की, क्योंकि क्रिकेट ही उसका जीवन और दीवानगी है।" श्रीसंत को आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में 16 मई, 2013 को गिरफ्तार किया गया था और 11 जून तक उन्हें जेल में भी रहना पड़ा। उसके बाद श्रीसंत पर क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंध भी लगा दिया गया। श्रीसंत की बहन ने कहा, "हम सभी को पता है कि वह निर्दोष है और एक क्रिकेट खिलाड़ी के लिए दो वर्षो का नुकसान बहुत बड़ा नुकसान है।" उन पर आरोप लगने के बाद से ही वह क्रिकेट से प्रतिबंधित चल रहे हैं, हालांकि इस बीच वह टेलीविजन कार्यक्रमों में जरूर व्यस्त रहे हैं।

अपनी राय दें