• भारतीय नौसेना का जहाज आसियान अभ्यास में हिस्सा लेगा

    नई दिल्ली ! भारतीय नौसेना का स्वदेशी गश्ती पोत 'आईएनएस सरयू' एक सप्ताह तक चलने वाले आसियान क्षेत्रीय मंच (एआरएफ) के आपदा राहत अभ्यास (डीआईआरईएक्स) में हिस्सा लेगा। इस पोत की कमांड कमोडोर श्रीकुमार पिल्लई के पास है और यह अंडमान और निकोबार कमान के तहत संचालित होता है। इस अभ्यास का सहसंचालन मलेशिया और चीन करेंगे। इसकी शुरुआत रविवार से मलेशिया में होगी। इसमें भारत के अलावा थाईलैंड भी हिस्सा ले रहा है। यह अभ्यास उत्तरी मलेशिया के पेनांग में 24 मई से 28 मई तक चलेगा। ...

    नई दिल्ली ! भारतीय नौसेना का स्वदेशी गश्ती पोत 'आईएनएस सरयू' एक सप्ताह तक चलने वाले आसियान क्षेत्रीय मंच (एआरएफ) के आपदा राहत अभ्यास (डीआईआरईएक्स) में हिस्सा लेगा। इस पोत की कमांड कमोडोर श्रीकुमार पिल्लई के पास है और यह अंडमान और निकोबार कमान के तहत संचालित होता है। इस अभ्यास का सहसंचालन मलेशिया और चीन करेंगे। इसकी शुरुआत रविवार से मलेशिया में होगी। इसमें भारत के अलावा थाईलैंड भी हिस्सा ले रहा है। यह अभ्यास उत्तरी मलेशिया के पेनांग में 24 मई से 28 मई तक चलेगा। इस अभ्यास का उद्देश्य इस क्षेत्र की राष्ट्रीय एजेंसियों के बीच जानकारी और नेटवर्किं ग को साझा करना है ताकि भूकंप और सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान मानवी सहयोग एवं आपदा राहत (एचएडीआर) प्रदान किया जा सके। इसके साथ ही समुद्र में लापता जहाजों की खोज और उनका बचाव किया जा सके।" भारतीय नौसेना के मुताबिक, आसियान क्षेत्रीय मंच के बीच इस क्षेत्र में प्राकृतिक और मानवीय आपदाओं के प्रबंधन और बचाव में बेहतर तरीके से काम करने की सहमति है। बयान के मुताबिक, "इस क्षेत्र में आपदा प्रबंधन सहयोग के लिए एक व्यापक क्षेत्र बना रहेगा।" इस अभ्यास में बड़े पैमाने पर लोगों को बचाने के लिए प्रशिक्षण, रासायनिक रिसाव और सड़क दुर्घटनाओं को प्रबंधित करना और खोज और बचाव अभियानों को चलाना शामिल है।

अपनी राय दें