• पाकिस्तान के पालतू विषैले नाग हैं अलगाववादी

    मुंबई ! शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कश्मीरी अलगाववादी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। सामना में छपी संपादकीय में लिखा गया है, अलगाववादी नेताओं की दुम हमेशा टेढ़ी रहेगी, कश्मीर घाटी में अलगाववादी पाकिस्तान द्वारा पाले गए विषैले नाग हैं। इस लेख में शिनसेना ने घाटी में पाकिस्तान का झंडा दोबारा लहराए जाने और उनके समर्थन में हुई नारेबाजी की घटना पर टिप्पणी करते हुए लिखा है ...

    शिवसेना ने सामना में अलगाववादी नेताओं पर निशाना साधाकश्मीर घाटी में अलगाववादी पाकिस्तान द्वारा पोसे गए विषैले नाग हैं। अगर इनकी टेढ़ी दुम की एंठ हमेशा के लिए खत्म करनी है तो यह उनके फन कुचले बिना संभव नहीं होगा: शिवसेनामुंबई !   शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कश्मीरी अलगाववादी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। सामना में छपी संपादकीय में लिखा गया है, अलगाववादी नेताओं की दुम हमेशा टेढ़ी रहेगी, कश्मीर घाटी में अलगाववादी पाकिस्तान द्वारा पाले गए विषैले नाग हैं। इस लेख में शिनसेना ने घाटी में पाकिस्तान का झंडा दोबारा लहराए जाने और उनके समर्थन में हुई नारेबाजी की घटना पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि पाकिस्तानी राजकर्ता (शासन) और मसरत आलम, सयैद गिलानी, मिरवाइज उमर फारुख जैसे अलगाववादी नेताओं की दुम हमेशा टेढ़ी ही रही है और आगे भी सीधी होने की संभावना नहीं है। आगे लिखा गया है, कश्मीर घाटी में अलगाववादी पाकिस्तान द्वारा पोसे गए विषैले नाग हैं। अगर इनकी टेढ़ी दुम की एंठ हमेशा के लिए खत्म करनी है तो यह उनके फन कुचले बिना संभन नहीं होगा। आपको बता दें कि बीते गुरुवार को श्रीनगर में अलगावादियों ने पाकिस्तान का झंडा लहराया। यही नहीं हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारुख की रैली में उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। मामला तूल पकड़त देख हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारुख को नजरबंद कर दिया गया है।

अपनी राय दें