• काठमांडू के 28 इलाकों में प्रवेश पर रोक

    काठमांडू ! नेपाल में 25 अप्रैल को आए भीषण भूकंप और उसके बाद के विभिन्न झटकों के बाद जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है और सड़कों पर यातायात दोबारा से शुरू कर दिया गया है। नेपाल पुलिस ने काठमांडू घाटी में सड़कों के किनारे स्थित मकानों और अन्य संरचनाओं की खस्ताहालत को देखते हुए कुछ सड़कों पर प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।...

    काठमांडू !   नेपाल में 25 अप्रैल को आए भीषण भूकंप और उसके बाद के विभिन्न झटकों के बाद जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है और सड़कों पर यातायात दोबारा से शुरू कर दिया गया है। नेपाल पुलिस ने काठमांडू घाटी में सड़कों के किनारे स्थित मकानों और अन्य संरचनाओं की खस्ताहालत को देखते हुए कुछ सड़कों पर प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।जिन इलाकों में प्रतिबंध लगाया गया है उसमें कुछ महत्वपूर्ण एतिहासिक स्थल, क्षतिग्रस्त इमारतों वाले जोखिम भरे क्षेत्र और ऐसे स्थान शामिल हैं जहां पर टूटी हुई इमारतों को ढहाने का काम जारी है।पुलिस ने घाटी के काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जिले के 28 स्थानों पर भारी और हल्के दोनों तरह के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है। इस फैसले से लोगों को परेशानी के अलावा परिवहन सेवा प्रभावित होने की उम्मीद है।मेट्रोपोलियन ट्रैफिक पुलिस डिवीजन (एमटीपीडी) के मुताबिक, विभाग ने उन स्थानों पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है जहां पर 25 अप्रैल के भूकंप के बाद इमारतें झुक (बगल में अथवा सामने की ओर) गई थीं।पुलिस ने एक बयान में कहा, "सड़क मार्गो के आसपास बने कई घर और इमारतें संरचनात्मक रूप से असुरक्षित हैं और लगातार आ रहे झटकों के बीच किसी भी समय ढह सकती हैं। उचित होगा कि ढहने की कगार पर खड़ी इन इमारतों को जब तक ध्वस्त नहीं किया जाता, तब तक वहां पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहे। वाहनों के परिचालन से संरचनाओं के ढहने का खतरा बढ़ सकता है।"यातायात पुलिस ने हीरारत्न सिनेमा हॉल से कोलूपुर चौक जाने वाले रास्ते पर वाहनों का परिचालन रोक दिया। इसी प्रकार से कई अन्य मार्गो पर भी पुलिस ने यातायात रोक दिया है।एक अधिकारी ने कहा कि यातायात प्रबंधन के लिए वाहनों के वैकल्पिक मार्ग से गुजरने का प्रतिबंध किया गया है।उन्होंने कहा, "यातायात पुलिसकर्मी अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बाधित सड़कों को पुन: खोलने में सक्रियता से लगे हुए हैं।" हालांकि विभिन्न पारगमन स्थलों से काठमांडू में वाहनों का परिचालन पूर्व की भाांति जारी है।

अपनी राय दें