• विश्व मुक्केबाजी के फाइनल में पहुंचीं 5 भारतीय लड़कियां

    ताइपेई ! भारतीय महिला मुक्केबाज सोनिया, सविता, मंदीप संधू, साक्षी और गोनेला निहारिका ने शुक्रवारको एआईबीए महिला जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 48 किलोग्राम भारवर्ग में सोनिया ने थाईलैंड की फुनसांग चिरानचाया को 2-1 से, जबकि सविता ने 50 किलोग्राम भारवर्ग में तुर्की की क्यूमेंटर आयटेन को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से मात दी।...

    ताइपेई !   भारतीय महिला मुक्केबाज सोनिया, सविता, मंदीप संधू, साक्षी और गोनेला निहारिका ने शुक्रवारको एआईबीए महिला जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 48 किलोग्राम भारवर्ग में सोनिया ने थाईलैंड की फुनसांग चिरानचाया को 2-1 से, जबकि सविता ने 50 किलोग्राम भारवर्ग में तुर्की की क्यूमेंटर आयटेन को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से मात दी।52 किलोग्राम भारवर्ग में मंदीप ने फ्रांस की वोनयू जोहाना को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।साक्षी ने 54 किलोग्राम भारवर्ग में थाईलैंड की टिटाबथाई प्रीदाकामोन को तकनीकी अंकों के आधार पर मात दी।साक्षी के ही कदमों पर चलते हुए गोनेला ने चीन की यू युआन को 70 किलोग्राम भारवर्ग में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

अपनी राय दें