• मोदी के विज्ञान भवन पहुंचने से पहले अफरातफरी

    नई दिल्ली ! दिल्ली के विज्ञान भवन में आज उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब यहां आयोजित कवि रामधारी सिंह दिनकर के कार्यक्रम में कुछ मीडियाकर्मियों सहित कई लोगों को प्रवेश करने से रोक दिया गया। जबकि इनके पास प्रवेश के लिए वैध पास भी था। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करने वाले थे। इसलिए सुरक्षा कारणों की वजह से लोग कार्यक्रम शुरू होने के निर्धारित समय से आधा घंटा पहले ही पहुंच गए। विज्ञान भवन के मुख्य सभागार में सीटों की अनुपलब्धता की वजह से लोगों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। ...

    नई दिल्ली ! दिल्ली के विज्ञान भवन में आज उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब यहां आयोजित कवि रामधारी सिंह दिनकर के कार्यक्रम में कुछ मीडियाकर्मियों सहित कई लोगों को प्रवेश करने से रोक दिया गया। जबकि इनके पास प्रवेश के लिए वैध पास भी था। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करने वाले थे। इसलिए सुरक्षा कारणों की वजह से लोग कार्यक्रम शुरू होने के निर्धारित समय से आधा घंटा पहले ही पहुंच गए। विज्ञान भवन के मुख्य सभागार में सीटों की अनुपलब्धता की वजह से लोगों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और प्रशासन ने उन्हें अंदर प्रवेश कराने में अधिक समय लिया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की खबर के बाद उनके प्रवेश के लिए रास्ता साफ करने के क्रम में लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। लखनऊ, गाजियाबाद और दिल्ली से सटे इलाकों से काफी लोग पहुंचे, जो सुरक्षाकर्मियों से अंदर जाने देने का आग्रह करते रहे। इन लोगों के पास वैध प्रवेश पत्र भी था। कार्यक्रम के लिए आए एक व्यक्ति ने बताया, "मैं और मेरी पत्नी सभागार के दरवाजे तक ही पहुंचे थे कि सुरक्षाकर्मी ने हमसे कार की चाबी गेट पर जमा कराने को कहा और जब मैं चाबी जमा करा वापस आया तो मुझे अंदर घुसने नहीं दिया गया, जबकि मेरी पत्नी मेरा अंदर इंतजार करती रही।" कुछ लोग सुरक्षा अधिकारियों से उलझ भी गए और शिकायत करते रहे कि जब सभागार में जगह ही नहीं थी तो उन्हें प्रवेश पत्र क्यों जारी किए गए? इस कार्यक्रम का आयोजन दिनकर की कृतियों 'संस्कृति के चार अध्याय' और ्न'परशुराम की प्रतीक्षा' की स्वर्ण जयंती के अवसर पर किया गया था।

अपनी राय दें