• पटना में बम विस्फोट, कोई हताहत नहीं

    पटना ! बिहार की राजधानी पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र में आज हुए लगातार दो बम विस्फोटों से अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट में किसी के हताहत होने की फिलहाल सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार, पटना के आशियानानगर स्थित पासपोर्ट कार्यालय के समीप एक अपार्टमेंट के सामने कूड़ेदान में छिपाकर रखे गए दोनों बम सुबह लगभग 10.30 बजे एक के बाद एक फटे।...

    पटना ! बिहार की राजधानी पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र में आज हुए लगातार दो बम विस्फोटों से अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट में किसी के हताहत होने की फिलहाल सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार, पटना के आशियानानगर स्थित पासपोर्ट कार्यालय के समीप एक अपार्टमेंट के सामने कूड़ेदान में छिपाकर रखे गए दोनों बम सुबह लगभग 10.30 बजे एक के बाद एक फटे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, विस्फोट की आवाज दूर तक सुनी गई। पटना के पुलिस अधीक्षक (नगर) चंदन कुशवाहा ने बताया कि कम क्षमता का बम होने के कारण किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी गई है। कुशवाहा ने आशंका व्यक्त की है कि बदमाश कूड़ेदान में बम छिपाकर रखे होंगे और गर्मी के कारण वे फट गए होंगे। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) की टीम ने मौके पर पहुंच कर नमूना इकट्ठा किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व अगमकुआं क्षेत्र के एक फ्लैट में बम विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में नक्सलियों की संलिप्तता की बात सामने आई थी।

अपनी राय दें