• ‘नए भारत का निर्माण चाहते थे राजीव गांधी’

    नई दिल्ली ! कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपने पिता देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 24वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने राजीव को पिता के साथ-साथ मित्र भी बताया और कहा कि बतौर नेता वह एक नए भारत का निर्माण करना चाहते थे। अपने पिता के स्मारक वीर भूमि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल ने कहा, आज हम राजीव जी को याद कर रहे हैं,...

    >> राहुल ने 24वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि>> स्मारक पर नहींगए राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपतिनई दिल्ली !    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपने पिता देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 24वीं  पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने राजीव को पिता के साथ-साथ मित्र भी बताया और कहा कि बतौर नेता वह एक नए भारत का निर्माण करना चाहते थे। अपने पिता के स्मारक वीर भूमि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल ने कहा, आज हम राजीव जी को याद कर रहे हैं, नए भारत के लिए उनके सपनों को याद कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने एक आधुनिक एवं प्रगतिशील भारत का सपना देखा था, जो दुनिया में अपने स्थान को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हो। राहुल ने कहा,  मैं उन्हें एक पिता, दोस्त और नेता के रूप में याद करता हूं। इससे पहले, राहुल ने अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहन प्रियंका और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के स्मारक पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजीव गांधी 1984 से 1989 के दौरान भारत के प्रधानमंत्री रहे। उनकी 21 मई, 1991 को चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इलम (लिट्टे) की एक महिला आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी।

अपनी राय दें