• डिजाइनर मोनिशा जयसिंह ई-वाणिज्य क्षेत्र में रखेंगी कदम

    नई दिल्ली । अनुभवी फैशन डिजाइनर मोनिशा जयसिंह इस महीने के अंत तक ई-वाणिज्य क्षेत्र में प्रवेश करने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं। जयसिंह ने फैशन जगत में अपने 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। जयसिंह ई-वाणिज्य के जरिये अपने किफायती से लेकर लग्जरी परिधान पेश करेंगी। इसमें रिसॉर्ट वियर, लक्स स्पोर्टसवियर, एमजेकिड्स और लक्स रैप्स शामिल हैं।...

    नई दिल्ली । अनुभवी फैशन डिजाइनर मोनिशा जयसिंह इस महीने के अंत तक ई-वाणिज्य क्षेत्र में प्रवेश करने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं। जयसिंह ने फैशन जगत में अपने 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। जयसिंह ई-वाणिज्य के जरिये अपने किफायती से लेकर लग्जरी परिधान पेश करेंगी। इसमें रिसॉर्ट वियर, लक्स स्पोर्टसवियर, एमजेकिड्स और लक्स रैप्स शामिल हैं। डिजिटल छपाई युक्त सिल्क के छोटे परिधान से लेकर जैकेट और कढ़ाई के साथ जड़ाऊ पोशाकें पेश होंगी। उनके रिसॉर्ट परिधान संग्रह दिन में पहनने के लिए, छुट्टियों के दौरान और क्रूज पर मस्ती करने के दौरान पहनने के लिए सटीक हैं। जयसिंह की लग्जरी स्पोर्टस श्रृंखला में पोलो टीशर्ट, क्रू नेक टीशर्ट, स्वेटशर्ट, जंपर और ट्रैक पैंट शामिल हैं। इस श्रृंखला की प्रत्येक पोशाक पर अद्भुत कढ़ाई की गई है। ई-वाणिज्य वेबसाइट पर ग्राहकों की ओर से पूछे गए प्रश्नों के आधार पर ही उन्हें सेवा दी जाएगी। जयसिंह का ई-बुटीक रविवार को खुल रहा है।

अपनी राय दें