• वाजपेयी को घर जाकर दी डी-लिट की उपाधि

    भोपाल ! पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी को आज नई दिल्ली स्थित उनके निवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद नन्द कुमार सिंह चौहान, अरविन्द मेनन, सांसद अनूप मिश्रा, आलोक संजर और मंत्रीमण्डल के सदस्यों की उपस्थिति में मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा डी-लिट् की मानद उपाधि से नवाजा गया।...

    नई दिल्ली !  में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके निवास पर भोज विश्वविद्यालय भोपाल की ओर से प्रदान की गई डी-लिट की उपाधि देकर लौटते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के अलावा राज्यमंत्रिमंडल के सदस्य।भोपाल !   पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी को आज नई दिल्ली स्थित उनके निवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद नन्द कुमार सिंह चौहान, अरविन्द मेनन, सांसद अनूप मिश्रा, आलोक संजर और मंत्रीमण्डल के सदस्यों की उपस्थिति में मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा डी-लिट् की मानद उपाधि से नवाजा गया।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अटल बिहारी वाजपेयी के अविस्मरणीय योगदान का स्मरण दिलाते हुए कहा कि सबका मंगल चाहने एवं वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना वाले महान जन-नायक को दी गई उपाधि में मध्यप्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता की सदभावना निहित है। श्री चौहान ने बताया कि अटल जी को जब उपाधि से नवाजा गया तो उनके चेहरे पर प्रसन्नता के भाव थे। उन्होंने हाँ कहकर इस सम्मान को स्वीकार किया। हमें उनसे प्रेरणा के साथ-साथ आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ है। उनके आशीर्वाद से हम जनसेवा के क्षेत्र में निरन्तर बेहतर कार्य करेंगे।श्री चौहान के साथ मंत्रीगण सुश्री यशोधरा राजे सिंधिया, बाबूलाल गौर, कैलाश विजयवर्गीय, उमाशंकर गुप्ता, सरताज सिंह, गोपाल भार्गव, गौरीशंकर शेजवार, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, गौरी शंकर बिसेन, विजय शाह, ज्ञान सिंह, अंतर सिंह आर्य, रामपाल सिंह, दीपक जोशी, सुरेन्द्र पटवा, शरद जैन, भोज विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. बी. भारती सहित विद्वतजन उपस्थित थे। भोज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) तारिक जफर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की साहित्यिक प्रतिभा, शिक्षा, राजनैतिक सूझ-बूझ और समाज सेवा को दृष्टिगत रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा उपाधि की घोषणा 27 अगस्त 2014 को गयी थी। उपाधि से श्री वाजपेयी को नवाजने का गरिमामय अवसर आज मिल सका। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी को सम्मानित करते हुए विश्वविद्यालय आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

अपनी राय दें