• 'सांसद देंगे एक महीने का वेतन'

    नई दिल्ली ! नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में पड़ोसी देश को तत्काल सहायता पहुंचाने की खातिर भारत सरकार द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई के लिए लोकसभा में आज विपक्ष सहित सभी दलों ने सरकार की सराहना की और सभी सदस्यों ने अपना एक महीने का वेतन नेपाल के भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए राहत कोष में देने का फैसला किया। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे एक ''बहुत बड़ा हादसाÓÓ बताते हुए कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में नेपाल और देश में प्रभावित हुए लोगों के साथ खड़ा है। ...

    भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए सभी दलों ने सरकार को सराहानई दिल्ली !  नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में पड़ोसी देश को तत्काल सहायता पहुंचाने की खातिर भारत सरकार द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई के लिए लोकसभा में आज विपक्ष सहित सभी दलों ने सरकार की सराहना की और सभी सदस्यों ने अपना एक महीने का वेतन नेपाल के भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए राहत कोष में देने का फैसला किया। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे एक ''बहुत बड़ा हादसाÓÓ बताते हुए कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में नेपाल और देश में प्रभावित हुए लोगों के साथ खड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने नेपाल की सीमा पर राहत शिविर स्थापित करने और लोगों को सुरक्षित निकालने की खातिर बसों का संचालन करने के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों के प्रति आभार व्यक्त किया।सिंह ने बचाव कार्यों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि भारत ने नेपाल में फंसे विदेशी पर्यटकों को नि:शुल्क वीजा सुविधा मुहैया कराना शुरू कर दिया है और अभी तक वहां से 2500 भारतीयों को निकाला गया है। संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सदस्यों की चिंताओं और सुझाव से सहमति जताते हुए कहा कि सभी लोकसभा सदस्य अपना एक एक महीने का वेतन नेपाल के भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए राहत कोष में देंगे। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा देश नेपाल के साथ खड़ा है। उन्होंने संकट के समय भारत सरकार की भूमिका की सराहना की और साथ ही केंद्र सरकार से कहा कि वह राज्यों को आपदा प्रबंधन बलों का गठन करने का निर्देश दे। तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने नेपाल भूकंप त्रासदी में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए केंद्र सरकार की सराहना की लेकिन साथ ही कहा कि अभी देश के भूकंप प्रभावित राज्यों के लिए काफी कुछ किए जाने की जरूरत है। समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह ने त्रासदी में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक और संवेदना जाहिर करते हुए संसद सदस्यों द्वारा एक दिन का वेतन राहत कोष में दिए जाने का सुझाव दिया। नेपाल की सीमा से सटे बिहार राज्य के जदयू के जयप्रकाश यादव, कौशलेन्द्र कुमार तथा लोजपा के चिराग पासवान ने भूकंप के कारण मची तबाही के लिए इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने तथा बिहार को विशेष पैकेज देने की मांग की। भाजपा के भोला सिंह ने इन विकट परिस्थितियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयी पहल की सराहना की और कहा कि उन्होंने आंसुओं को पोंछने की एक नयी संस्कृति, एक नया दर्शन और नयी राजनीति की रूपरेखा निर्धारित की है। अन्नाद्रमुक के पी. वेणुगोपाल ने भी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। बीजू जनता दल के भृतुहरि मेहताब ने केंद्र सरकार की भूमिका की सराहना की और कहा कि त्वरित कदम उठाकर भारत ने प्रशंसनीय काम किया है। उन्होंने अंडर 14 महिला फुटबाल टीम को स्वदेश वापस लाने के लिए भी केंद्र सरकार का आभार जताया जिसमें ओडिशा की कई खिलाड़ी शामिल हैं। मेहताब ने कहा कि जिस प्रकार भारत नेपाल के साथ खड़ा हुआ है, भारत को उसी प्रकार तिब्बत के साथ भी खड़े होना चाहिए जो इस भूकंप से काफी प्रभावित हुआ है।शिवसेना के विनायक राउत ने राहत एवं बचाव अभियान के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की लेकिन साथ ही कहा कि नेपाल में महाराष्ट्र के यवतमाल, नासिक, पुणे और कई अन्य प्रांतों के पर्यटक फंसे हुए हैं और सरकार को उनकी सकुशल वापसी के लिए गंभीरता से प्रयास करने चाहिए। उन्होंने साथ ही भविष्य में ऐसी किसी प्राकृतिक आपदा के समय प्रदेश में स्थित जैतापुर परमाणु बिजली परियोजना की सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी। तेदेपा के पी. रवीन्द्र बाबू ने भूकंप जैसी विपत्तियों को प्रकृति से छेड़छाड़ का परिणाम बताया। माकपा के मोहम्मद सलीम ने एक महीने का वेतन राहत कोष में देने का सुझाव दिया तो वहीं लोजपा के चिराग पासवान ने बिहार को विशेष पैकेज दिए जाने की मांग की और स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय हालत पर चिंता जतायी जो ऐसी संकट की घड़ी में लोगों की जान बचाने में निर्णायक भूमिका अदा करती हैं। भाजपा की माला राजलक्ष्मी ने नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप का शिकार हुए लोगों और उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर की। शिरोमणि अकाली दल के प्रेमसिंह चंदूमाजरा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अरुण कुमार, कांग्रेस के एनके प्रेमचंद्रन, भाजपा के योगी आदित्यनाथ ने भी पड़ोसी देश के प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता जतायी और कई सदस्यों ने प्रभावी राहत एवं बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) की सराहना की। इससे पूर्व, सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने नेपाल त्रासदी का उल्लेख किया और कहा कि लोकसभा संकट की इस घड़ी में नेपाल की सरकार और जनता तथा हमारे अपने देश के विभिन्न हिस्सों में और अन्य पड़ोसी देशों में सभी प्रभावित लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति एवं पूर्ण समर्थन व्यक्त करती है। सदस्यों ने त्रासदी में मारे गए लोगों के सम्मान में कुछ क्षण का मौन रखा।

अपनी राय दें