• सनराइजर्स ने भी दिखाई चमक

    मोहली ! सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 27वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 20 रनों से हरा दिया। किंग्स इलेवन के सामने 151 रनों का लक्ष्य था, लेकिन सनराइजर्स की कसी हुई गेंदबाजी के सामने टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर केवल 130 रन बना सकी। ...

    किंग्स इलेवन पंजाब को 20 रनों से दी शिकस्तसनराइजर्स ने दर्ज की टूर्नामेंट की तीसरी जीततीन विकेट झटकने वाले बोल्ट बने 'मैन ऑफ द मैच'पंजाब की ओर से रिद्धिमान साहा ने बनाए 42 रनमोहली !  सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 27वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 20 रनों से हरा दिया। किंग्स इलेवन के सामने 151 रनों का लक्ष्य था, लेकिन सनराइजर्स की कसी हुई गेंदबाजी के सामने टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर केवल 130 रन बना सकी। एक समय 13वें ओवर में केवल 72 रनों पर पांच विकेट गंवा देने के बाद किंग्स इलेवन के लिए मुकाबला बहुत पहले ही समाप्त नजर आ रहा था। रिद्धिमान साहा (42) और अक्षर पटेल हालांकि छठे विकेट के लिए 29 गेदों में 44 रन जोड़ कर मैच में रोमांच लाने में कामयाब रहे। किंग्स इलेवन के लिए सबकुछ ठीक चल ही रहा था कि 18वें ओवर की पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने पहले पटेल को बोल्ड किया और फिर आखिरी गेंद पर साहा को कैच कराकर मैच सनराइजर्स की झोली में डाल दिया। साहा जब पवेलियन लौटे तब किंग्स इलेवन को 12 गेंदों पर 28 रन चाहिए थे। निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए यह मुश्किल चुनौती थी और अंतत: सनराइजर्स इस संस्करण में अपनी तीसरी जीत हासिल करने में कामयाब रहे। किंग्स इलेवन की शुरुआत निराशाजनक रही और तीसरे ओवर में सबसे पहले मनन वोहरा (5) पवेलियन लौटे। उन्हें बाउल्ट ने बोल्ड किया। अगले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने शॉन मार्श (1) भी बोल्ड कर दूसरा झटका दिया। मुरली विजयन ने 12 और जॉर्ज बेले ने 22 रनों का योगदान दिया। इससे पूर्व, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। सनराइजर्स के लिए कप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (58) ने सबसे बड़ी पारी खेली। वार्नर ने 41 गेंदों की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। लगातार अंतराल पर गिरते विकेट और धीमी रन गति के बीच आखिर में आशीष रेड्डी (22 नाबाद) ने तेजी से रन बटोरते हुए टीम को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया। रेड्डी ने आठ गेंदों में एक चौका और दो छक्के जमाए। यह दोनों छक्के उन्होंने आखिरी ओवर में जड़े। वार्नर के साथ पारी की शुरुआत करने आए शिखर धवन (1) नाकाम रहे और पारी के दूसरे ओवर में मिशेल जॉनसन की गेंद पर मुरली विजय को कैच थमा बैठे। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए हनुमा विहारी भी नौ रनों का योगदान कर सके। वार्नर और विहारी के बीच दूसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई। छह ओवर तक 56 रनों पर दो विकेट गंवा चुकी सनराइजर्स को तीसरा झटका 20 रनों के बाद ही वार्नर के रूप में लगा। उन्हें अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद मोएसिस हेनरिक्स (30) और नमन ओझा (28) ने चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकालने का प्रयास किया। पारी के 17वें ओवर में हालांकि पटेल ने ओझा को डेविड मिलर के हाथों कैच कराकर इस जोड़ी को तोड़ा। होनरिक्स आखिरी ओवर में पवेलियन लौटे। किंग्स इलेवन की ओर से जानसन और पटेल ने दो-दो सफलताएं हासिल की। सनराइजर्स हैदराबाद : 20 ओवर में छह विकेट पर 150 रनकिंग्स इलेवन पंजाब : 20 ओवर में नौ विकेट पर 130 रन

अपनी राय दें