• सुपर किंग्स देगी नाइट राइडर्स को कड़ी चुनौती

    चेन्नई ! मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में अब तक का संभवत: अपना सबसे कठिन मुकाबला मंगलवार को एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगा। सुपर किंग्स ने अब तक खेले छह मुकाबलों में पांच में जीत दर्ज की है।...

    चेन्नई !  मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में अब तक का संभवत: अपना सबसे कठिन मुकाबला मंगलवार को एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगा। सुपर किंग्स ने अब तक खेले छह मुकाबलों में पांच में जीत दर्ज की है। उसे एकमात्र हार राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहमदाबाद में झेलनी पड़ी। रॉयल्स ने इस मैच में सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया। सुपर किंग्स अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन के खिलाफ 97 रनों की बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रहा था। सुपर किंग्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। जवाब में किंग्स इलेवन 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर केवल 95 रन बना सका। सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम और ड्वायन स्मिथ कई मौकों पर टीम को बेहतर शुरुआत देने में कामयाब रहे हैं। इसके बाद सुरेश रैना, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और फाफ दू प्लेसिस ऐसे बल्लेबाज हैं जो मध्यक्रम में बड़ी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। टीम के गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। खासकर अनुभवी आशीष नेहरा शानदार लय में हैं। दूसरी ओर, नाइटराइडर्स की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनका पिछला मैच जरूर वर्षा के कारण रद्द करना पड़ा, लेकिन इस टीम में रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, गौतम गंभीर, यूसुफ पठान जैसे बड़े नाम मौजूद हैं। टीम के लिए हालांकि अभी सबसे बड़ी चिंता का विषय दिग्गज स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन पर उठा सवाल है। यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्रबंधन उन्हें इस मैच के लिए अंतिम-11 में शामिल करता है या नहीं। अगर नरेन बाहर होते हैं तो उनकी जगह के. सी. करियप्पा को मौका दिया जा सकता है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी उमेश यादव और मोर्ने मोर्कल पर होगी।टीम (संभावित) कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, पीयुष चावला, यूसुफ पठान, उमेश यादव, मनीष पांडे, सुर्यकुमार यादव, वीर प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, सुमीत नरवाल, शिल्डन जैक्सन, आदित्य गढ़वाल, केसी करियप्पा, वैभव रावल, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, मोर्ने मोर्कल, पैट कमिस, रायन टेन डसकेट, आंद्र रसेल, ब्रैड हॉज, अजहर महमूद, जोहान बोथा।चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ दू प्लेसिस, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडेय, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, मिथुन मन्हास, पवन नेगी, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एकलव्य द्विवेदी, माइकल हसी, सैमुअल बद्री, मैट हेनरी, काइल एबॉट, एंड्र टाई।

अपनी राय दें