• एवरेस्ट के शिविरों में 150 से अधिक पर्वतारोही फंसे

    काठमांडू ! नेपाल में शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद माउंट एवरेस्ट के दो शिविरों में अभी भी 150 से अधिक पर्वतारोही फंसे हुए हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सोमवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के अनुसार, नेपाल के मुख्य सचिव लीला मणि पौडयाल ने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि एवरेस्ट पर दो शिविरों में 150 से अधिक पर्वतारोही फंसे हुए हैं। हमने हेलीकॉप्टरों और चिकित्सा दलों की तैनाती कर बचाव अभियान को तेज कर दिया है...

    काठमांडू !   नेपाल में शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद माउंट एवरेस्ट के दो शिविरों में अभी भी 150 से अधिक पर्वतारोही फंसे हुए हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सोमवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के अनुसार, नेपाल के मुख्य सचिव लीला मणि पौडयाल ने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि एवरेस्ट पर दो शिविरों में 150 से अधिक पर्वतारोही फंसे हुए हैं। हमने हेलीकॉप्टरों और चिकित्सा दलों की तैनाती कर बचाव अभियान को तेज कर दिया है। हमें उम्मीद है कि इन लोगों को जल्दी ही बचा लिया जाएगा।"मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार भूकंप पीड़ित लोगों को जल्द से जल्द बचाने के प्रयास कर रही है।पौडयाल ने कहा, "हमने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में छह हेलीकॉप्टर भेजे हैं। लेकिन खराब मौसम की वजह से केवल दो हेलीकॉप्टर ही काम कर सके।"इस दौरान, भूकंप की वजह से माउंट एवरेस्ट पर आए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। अभी तक मृतकों की राष्ट्रीयता की पहचान नहीं हो सकी है।नेपाल पर्यटन विभाग के महानिदेशक तुलसी प्रसाद गौतम ने 19 पर्वतारोहियों के मरने की पुष्टि की है। इसमें जापान का एक नागरिक भी शामिल है।नेपाल के गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, लुकला के नजदीक फेरिचे गांव में दर्जन भर से अधिक पर्वतारोहियों का इलाज चल रहा है।

अपनी राय दें