• कृषि क्षेत्र को दुरुस्त करने की जरूरत : जेटली

    नई दिल्ली ! केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि कृषि देश की अर्थव्यवस्था का प्रमुख क्षेत्र है और इसे दुरुस्त करने की जरूरत है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्रथम निदेशक डी.पी. कोहली स्मृति व्याख्यान में मंत्री ने कहा कि देश की एक बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर है।जेटली ने कहा, "देश की 60 फीसदी आबादी की कुल आय देश की कुल आय का सिर्फ 16 फीसदी है। इसे दुरुस्त करना होगा।"...

    नई दिल्ली !   केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि कृषि देश की अर्थव्यवस्था का प्रमुख क्षेत्र है और इसे दुरुस्त करने की जरूरत है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्रथम निदेशक डी.पी. कोहली स्मृति व्याख्यान में मंत्री ने कहा कि देश की एक बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर है।जेटली ने कहा, "देश की 60 फीसदी आबादी की कुल आय देश की कुल आय का सिर्फ 16 फीसदी है। इसे दुरुस्त करना होगा।"वित्त मंत्री ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए इसकी अर्थव्यवस्था के विविध क्षेत्रों में अधिकाधिक निवेश की जरूरत है।

अपनी राय दें