• गजेंद्र को शहीद का दर्जा देगी दिल्ली सरकार

    नई दिल्ली ! दिल्ली सरकार ने कहा है कि किसानों को फसल नष्ट होने की वजह से दिए जाने वाले मुआवजा योजना को जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी (आप) की किसान रैली के दौरान आत्महत्या करने वाले गजेन्द्र ङ्क्षसह के नाम पर रखने का फैसला किया है। सरकार की तरफ से आज जारी एक बयान में कहा गया है कि गजेन्द्र ङ्क्षसह को 'शहीद किसानÓ के रूप पुकारा जाएगा।...

    गजेन्द्र ङ्क्षसह को 'शहीद किसानÓ के रूप में पुकारा जाएगा, सरकार गजेन्द्र ङ्क्षसह के परिवार के एक बच्चे को 18 वर्ष की उम्र का हो जाने पर नौकरी देगी : केजरीवालनई दिल्ली !   दिल्ली सरकार ने कहा है कि किसानों को फसल नष्ट होने की वजह से दिए जाने वाले मुआवजा योजना को जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी (आप) की किसान रैली के दौरान आत्महत्या करने वाले गजेन्द्र  ङ्क्षसह के नाम पर रखने का फैसला किया है।   सरकार की तरफ से आज जारी एक बयान में कहा गया है कि गजेन्द्र ङ्क्षसह को 'शहीद किसानÓ के रूप पुकारा जाएगा। सरकार ने यह फैसला मुख्यमंत्री अरङ्क्षवद केजरीवाल के गजेन्द्र ङ्क्षसह के भाई से बातचीत के बाद किया। बातचीत में गजेन्द्र ङ्क्षसह के भाई ने यह मांग की थी और सरकार ने इनको मान लिया है।   दिल्ली सरकार ने कहा है कि वह गजेन्द्र ङ्क्षसह के परिवार के एक बच्चे को 18 वर्ष की उम्र का हो जाने पर नौकरी देगी। गजेन्द्र के तीन बच्चे हैं।   गौरतलब है कि बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ आप पार्टी के तरफ से जंतर मंतर पर आयोजित किसान रैली के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गजेन्द्र का परिवार उसे 'शहीद किसानÓÓ का दर्जा और दिल्ली सरकार द्वारा उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिये जाने की मांग कर रहा था।  

अपनी राय दें