• लाखों लोगों पर बरपा कुदरत का कहर

    नई दिल्ली ! पड़ोसी देश नेपाल में आज आए भीषण भूकम्प के प्रभाव से भारत भी अछूता नहीं रहा। देश के विभिन्न राज्यों में कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई है। गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। गृह सचिव एल.सी.गोयल ने कहा, ताजा सूचना के मुताबिक, अब तक 54 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। प्रभावित राज्यों में हालात से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के पांच दलों को पहले ही भेजा जा चुका है,...

    नई दिल्ली !  पड़ोसी देश नेपाल में आज आए भीषण भूकम्प के प्रभाव से भारत भी अछूता नहीं रहा। देश के विभिन्न राज्यों में कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई है। गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। गृह सचिव एल.सी.गोयल ने कहा,  ताजा सूचना के मुताबिक, अब तक 54 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है।   प्रभावित राज्यों में हालात से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के पांच दलों को पहले ही भेजा जा चुका है, जिसमें एक दल को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, जबकि बिहार के दरभंगा, सुपौल, मोतिहारी व गोपालगंज जिले में एक-एक दल को भेजा गया है। बयान के मुताबिक, भूकंप का असर भारत के उत्तर में स्थित सभी राज्यों में महसूस किया गया, खासकर बिहार, उत्तर प्रदेश, सिक्किम तथा पश्चिम बंगाल में। हालात के आकलन के लिए मंत्रालय सभी प्रभावित राज्यों के संपर्क में है। एनडीआरएफ के प्रत्येक दल में 45 कर्मी हैं, जो राहत व बचाव कार्यों के अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हैं। दल में चिकित्सा और अर्ध चिकित्सा कर्मी भी हैं। दल के पास लाइव डिटेक्टर मशीन व कटर हैं जो स्टील, कंक्रीट व लकडिय़ों को काटने में सक्षम है।

अपनी राय दें