• बाल- बाल बचे बाबा रामदेव

    नई दिल्ली ! नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक योग सत्र में हिस्सा लेने गए योग गुरु बाबा रामदेव भूकंप से सुरक्षित हैं। उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। रामदेव पतंजलि नेपाल द्वारा तीन दिवसीय योग सत्र संचालित करने के लिए वहां गए हुए हैं। रामदेव के प्रवक्ता एस.के.तिजारावाला ने आईएएनएस से कहा, "हमारा योग सत्र सुबह पांच बजे से 7.30 बजे तक होता है। इसके बाद वह दूसरे शिविर में जाते हैं। जिस वक्त भूकंप आया, वह सत्र से लौट रहे थे।"...

    नई दिल्ली !   नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक योग सत्र में हिस्सा लेने गए योग गुरु बाबा रामदेव भूकंप से सुरक्षित हैं। उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। रामदेव पतंजलि नेपाल द्वारा तीन दिवसीय योग सत्र संचालित करने के लिए वहां गए हुए हैं। रामदेव के प्रवक्ता एस.के.तिजारावाला ने आईएएनएस से कहा, "हमारा योग सत्र सुबह पांच बजे से 7.30 बजे तक होता है। इसके बाद वह दूसरे शिविर में जाते हैं। जिस वक्त भूकंप आया, वह सत्र से लौट रहे थे।"उन्होंने कहा, "पंडाल से निकलने के कुछ ही वक्त बाद भूकंप से वह धराशायी हो गया। इससे आगे बढ़ने पर उन्होंने एक बहुमंजिली इमारत को अपनी आंखों के सामने धराशायी होते देखा।"तिजारावाला के मुताबिक, रामदेव सुरक्षित हैं और उन्होंने इस प्राकृतिक त्रासदी पर बेहद दुख जताया है। उन्होंने नेपाल को आश्वस्त किया है कि भारत उसकी मदद करेगा।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, "हमने बाबा रामदेव से संपर्क किया है। संकट की इस घड़ी में उन्होंने वहीं रहने की इच्छा जताई है।"

अपनी राय दें