• पंजाब के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य

    चेन्नई ! चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 24वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए सुपर किंग्स ने ड्वायन स्मिथ (26) और ब्रेंडन मैक्लम (66) के बीच मात्र 28 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी के साथ तेज शुरुआत की।...

    चेन्नई !   चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 24वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए सुपर किंग्स ने ड्वायन स्मिथ (26) और ब्रेंडन मैक्लम (66) के बीच मात्र 28 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी के साथ तेज शुरुआत की।13 गेंदों में तीन चौका और दो छक्का लगा चुके बेहद आक्रामक नजर आ रहे स्मिथ को अनुरीत सिंह ने क्लीन बोल्ड कर पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर किंग्स इलेवन को पहली सफलता दिलाई।स्मिथ के जाने का हालांकि सुपर किंग्स पर कोई असर नहीं पड़ा। सुरेश रैना (29) ने भी मैक्लम के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़ डाले और टीम 11वें ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा पार कर गई।मैक्लम 44 गेंदों में आठ चौका, तीन छक्का लगाकर 13वें ओवर की पहली गेंद पर जॉर्ज बेले के हाथों कैच आउट हुए। अक्षर पटेल ने उनका विकेट हासिल किया।रैना इसके बाद मैदान पर आए कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 41) के साथ अभी 28 रन ही जोड़ पाए थे कि 144 के कुल योग पर वह रन आउट हो गए।इसके बाद धौनी ने रवींद्र जडेजा (नाबाद 18) के साथ 26 गेंदों में 47 रनों की तेज नाबाद साझेदारी कर टीम को 192 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया।धौनी ने 27 गेंदों का सामना कर दो चौके और दो छक्का लगाया।

अपनी राय दें