• नेपाल में फंसे भारतीयों तक पहुंचने की कोशिश जारी

    नई दिल्ली ! सरकार ने शनिवार को कहा कि नेपाल में फंसे भारतीयों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। यहां आए भयानक भूकंप में 700 लोगों की मौत हो चुकी है। विदेश सचिव एस. जयशंकर ने मीडिया से कहा, "काठमांडू में और काठमांडू से बाहर ढेर सारे ऐसे भारतीय हैं, जो मुश्किल में हैं।"...

    भारत अपनी पूरी क्षमता के साथ इस कठिन बेला में नेपाल की हरसंभव मदद करेगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीनई दिल्ली !  सरकार ने शनिवार को कहा कि नेपाल में फंसे भारतीयों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। यहां आए भयानक भूकंप में 700 लोगों की मौत हो चुकी है। विदेश सचिव एस. जयशंकर ने मीडिया से कहा, "काठमांडू में और काठमांडू से बाहर ढेर सारे ऐसे भारतीय हैं, जो मुश्किल में हैं।"जयशंकर ने कहा, "काठमांडू में बिजली नहीं है, इसलिए हमें अपनी सीमाएं पता है। दूतावास वहां भारतीयों के साथ ही नेपाली लोगों की भी मदद करने की कोशिश करेगा।"यह पूछे जाने पर कि नेपाल में फंसे भारतीयों की संख्या के बारे में उन्हें जानकारी है, जयशंकर ने कहा, "नहीं, अभी तक तो नहीं जानकारी है। भारत के लोग जब विदेश यात्रा करते हैं तो वे भारतीय दूतावास को सूचित नहीं करते, खासतौर से नेपाल जाने पर, जहां लोग अक्सर जाते रहते हैं।"विदेश सचिव ने कहा कि चूंकि वाणिज्यिक उड़ानें बंद हैं, लिहाजा हमें लोगों को वापस लाने के रास्ते निकालने होंगे।पांच हेलीकॉप्टर राहत कार्य के लिए पोखरा में तैनात होंगे। उन्होंने कहा, "जैसा कि आपको पता है नेपाल में भारी तबाही हुई है। हम हालात का मुकाबला कर रहे हैं। हमारा दूतावास नेपाल सरकाार के संपर्क में है और हम भी दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास के संपर्क में हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों से बात की है।जयशंकर ने कहा, "प्रधानमंत्री ने संकेत दिया है कि भारत अपनी पूरी क्षमता के साथ इस कठिन बेला में नेपाल की हरसंभव मदद करेगा।"जयशंकर ने कहा, "हम बचाव कार्य शुरू कर चुके हैं। पहला विमान जल्द ही पहुंचने वाला है। इसमें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के 40 सदस्य और उनके उपकरण भी हैं। दिन में बाद में हमारे पास दो और विमान होंगे। वे हिंडन से उड़ान भरेंगे।"जयशंकर ने बताया कि एक विमान सचल अस्पताल के रूप में होगा, और दूसरे में एनडीआरएफ के तीन अन्य दल होंगे। तीसरा विमान बठिंडा से उड़ान भरने वाला है।उन्होंने कहा, "दिन की समाप्ति तक हमें उम्मीद है कि काठमांडू में चार विमान मौजूद होंगे।"

अपनी राय दें