• विश्व कप सेमीफाइनल में ब्राजील की हार समझ से परे : पेले

    लंदन ! फुटबाल दिग्गज पेले ने पिछले साल फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों ब्राजील की हुई शर्मनाक हार के बारे में शुक्रवार को कहा यह भगवान ही बता सकता है कि टीम इतनी बुरे तरीके से क्यों हारी। इस सेमीफाइनल में नेमार और थियागो सिल्वा नहीं खेल सके थे। ब्राजील को इस मैच में जर्मनी से 1-7 से हार का सामना करना पड़ा। बाद में फाइनल में जर्मनी ने अर्जेटीना को हराकर विश्व खिताब जीता। ...

    लंदन !   फुटबाल दिग्गज पेले ने पिछले साल फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों ब्राजील की हुई शर्मनाक हार के बारे में शुक्रवार को कहा यह भगवान ही बता सकता है कि टीम इतनी बुरे तरीके से क्यों हारी। इस सेमीफाइनल में नेमार और थियागो सिल्वा नहीं खेल सके थे। ब्राजील को इस मैच में जर्मनी से 1-7 से हार का सामना करना पड़ा। बाद में फाइनल में जर्मनी ने अर्जेटीना को हराकर विश्व खिताब जीता। वेबसाइट गोल डॉट कॉम के अनुसार ब्राजीलियाई दिग्गज पेले ने कहा, "सेमीफाइनल ऐसा रहा जिसकी व्याख्या शायद कोई नहीं कर सकता। यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में केवल भगवान ही बता सकते हैं।"अपने करियर में तीन बार विश्व चैम्पियन टीम का हिस्सा रहे पेले ने कहा, "जब हम विश्व कप की तैयारी कर रहे थे, तब हर कोई यही उम्मीद कर रहा था कि स्पेन और ब्राजील फाइनल में होंगे। जर्मनी ने लेकिन हैरान कर दिया।"पेले के अनुसार, ब्राजील अगर 0-1, 0-2 से हारता तो बात समझ में आती लेकिन सेमीफाइनल में 1-7 और फिर तीसरे स्थान के लिए हुए प्लेऑफ में नीदरलैंड्स से 0-3 से हारने की किसी ने भी कल्पना नहीं की थी।गौरतलब है कि ब्राजील पांच बार विश्व कप खिताब पर कब्जा जमा चुका है।

अपनी राय दें