• माफी नहीं है काफी ,चौतरफा घिरे केजरीवाल

    नई दिल्ली ! दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) की रैली के दौरान एक किसान द्वारा आत्महत्या कर लेने के बावजूद अपना भाषण न रोकने को लेकर आज माफी मांगी। केजरीवाल की इस माफी को अन्य राजनीतिक दलों ने खारिज करते हुए उनकी निंदा की है। केजरीवाल के माफी वाले बयान को गजेंद्र के परिजनों ने नाकाफी बताया। वहीं रैली में किसान की आत्महत्या के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) की...

    गजेंद्र के परिवार व विपक्षी दलों ने की केजरीवाल की निंदा नई दिल्ली !    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) की रैली के दौरान एक किसान द्वारा आत्महत्या कर लेने के बावजूद अपना भाषण न रोकने को लेकर आज माफी मांगी। केजरीवाल की इस माफी को अन्य राजनीतिक दलों ने खारिज करते हुए उनकी निंदा की है। केजरीवाल के माफी वाले बयान को गजेंद्र के परिजनों ने नाकाफी बताया। वहीं रैली में किसान की आत्महत्या के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) की ओर से तय आखिरी समयसीमा बीत जाने के बावजूद दिल्ली पुलिस ने आज एक बार फिर इससे संबंधित विस्तृत जानकारी उनके साथ साझा करने से इनकार कर दिया। नई दिल्ली के डीएम के नोटिस का दिल्ली पुलिस ने जबाव दे दिया है, जिसमें कहा गया है कि डीएम के पास जांच रिपोर्ट मांगने का हक नहीं है। दिल्ली पुलिस ने दलील दी है कि ये क्रिमिनल केस है। इस मामले में सिर्फ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट दे सकते हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आम आदमी पाटी की किसान रैली में आए कृषक गजेन्द्र सिंह की मौत के मामले में आप नेताओं से पूछताछ की जाएगी। दिल्ली पुलिस आयुक्त भीम सेन बस्सी ने आज यहां कहा कि आप नेताओं से गजेन्द्र की मौत के मामले में पूछताछ करने के संबंध में जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी गई है। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है। बस्सी ने यह भी कहा कि यह पूछताछ गजेंद्र की मौत के मामले में साक्ष्य एकत्रित करने के लिए हो रही है। गजेंद्र का जंतर मंतर पर फांसी लगाने से पहले लिखा गया एक कथित पत्र सामने आया है जिसे लेकर उसके घरवालों ने सवाल खड़ा किया है। गजेंद्र के घर वालों का कहना है कि पत्र की लिखावट गजेंद्र की नहीं है। दिल्ली सरकार के गजेंद्र की मौत की डी एम से जांच कराने की आदेश को लेकर पुलिस आयुक्त ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि डी एम को आपराधिक मामलों की जांच का अधिकार नहीं है। वह सिर्फ जांच प्रक्रिया पर नजर रख सकते हैं। पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने आज कहा कि इस मामले में पुलिस की लापरवाही की भी जांच होगी। पुलिस ने महत्वपूर्ण कानूनी पहलुओं का हवाला देते हुए डीएम के आग्रह को ठुकरा दिया। दिल्ली सरकार ने राजस्थान के किसान गजेंद्र सिंह की कथित आत्महत्या को लेकर डीएम से मजिस्ट्रेट स्तर की जांच शुरू करने को कहा था। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, माफी काफी नहीं है। आप किसानों को अपने दफ्तर की सजावटी वस्तु और तमाशा नहीं बना सकते। किसी आत्महत्या के दृश्य को नाटकीय नहीं बना सकते। किसान के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी के बावजूद रैली न रोकने के कारण केजरीवाल और आप की व्यापक रूप से निंदा हो रही है।  केजरीवाल ने इस बात को स्वीकार किया है कि हादसे के बाद उन्हें केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ भाषण नहीं देना चाहिए था। उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि वास्तव में वह एक घंटे भाषण देने वाले थे, लेकिन वह केवल 10-15 मिनट ही बोले। केजरीवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बुधवार की घटना पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुझे लगता है कि वह मेरी गलती थी। संभवत: मुझे भाषण देना ही नहीं चाहिए था। अगर इससे किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा, मैं दोषी हूं। मुझे दोषी ठहराइए। लेकिन कृपया किसानों के असल मुद्दे पर ध्यान केंद्रित कीजिए और इसमें राजनीति करनी बंद कीजिए। उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ जंतर मंतर पर आयोजित आप की एक रैली के दौरान राजस्थान के दौसा जिले से आए किसान गजेंद्र ने पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। हादसे के बाद आप के कार्यकर्ता उसे अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।  कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री की ओर से आई सफाई नाकाफी है। जो कुछ भी उन्होंने किया वह नहीं होना चाहिए था। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, केजरीवाल से बस इतना कहना चाहती हूं कि माफी से किसान (गजेंद्र) वापस नहीं आएगा। केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि इस मामले के पीछे का पूरा सच जांच के बाद ही सामने आएगा।  उन्होंने कहा कि आप के मंच से हर कोई पेड़ पर चढ़े गजेंद्र की सहायता करने के लिए कह रहा था। केजरीवाल ने कहा, मुझे नहीं लगता कि वहां पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने सोचा होगा कि कोई व्यक्ति आत्महत्या कर लेगा। जब उसे पेड़ से नीचे लाया गया उस वक्त वह जिंदा था। उन्होंने कहा कि आप के कार्यकर्ता उसे अस्पताल ले गए। उन्होंने कहा, इस आरोप-प्रत्यारोप की जरूरत नहीं है। यहां तक कि पुलिस पर भी आरोप लगाना उचित नहीं होगा। दिल्ली पुलिस ने आप के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पुलिस को पीडि़त को बचाने के लिए जाने से रोका। आप ने हालांकि पुलिस के आरोप को खारिज करते हुए उस पर उचित रूप से कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। फूट-फूट कर रोए आशुतोषआम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और पूर्व पत्रकार आशुतोष आज गजेंद्र की बेटी के साथ बातचीत में फूट-फूट कर रो पड़े। वह पार्टी की रैली में किसान गजेंद्र सिंह की मौत पर अरविंद केजरीवाल द्वारा माफी मांगे जाने के मुद्दे पर डिबेट में हिस्?सा ले रहे थे। कार्यक्रम में गजेंद्र की बेटी मेघा भी थीं। आशुतोष के रोने को सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग घड़यिालू आंसू बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि यह उनकी संवेदना और इसे खुले आम जाहिर करने की? हिम्मत जाहिर करती है। दिल्ली सरकार व पुलिस में तनातनी  खुदकुशी मामले की दिल्ली सरकार द्वारा न्यायिक जांच कराने के आदेश दिए जाने पर आज सवाल उठाए गए। पुलिस प्रवक्ता राजन भगत ने मीडिया को बताया, हम शहर में अप्राकृतिक मौत के सभी मामलों में तहकीकात करते हैं और अपने खर्च पर उपेक्षित तथा लावारिश शवों का अंतिम संस्कार भी करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में हर साल 7,000 अप्राकृतिक मौतें होती हैं और दिल्ली सरकार ने कभी भी इन मामलों की न्यायिक जांच के आदेश नहीं दिए। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है और इसलिए उसने दंडाधिकारी को जांच रपट सौंपने से इनकार कर दिया है। गजेंद्र के परिजनों को आप ने दिए दस लाखआम आदमी पार्टी की रैली में पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी करने वाले गजेंद्र सिंह के परिवार से मुलाकात करने के लिए आप नेता आज उनके घर पहुंचे। दिल्ली के मुख्यमंत्री  के विश्वासपात्र आप नेता संजय सिंह ने गजेंद्र के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद उसके शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और दस लाख का चेक सौंपा। गजेंद्र के परिजनों से मुलाकात के बाद संजय सिंह ने संवाददताओं से कहा कि उन्होंने दिल्ली सरकार से गजेंद्र के लिए शहीद का दर्जा और उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।

अपनी राय दें