• राजपक्षे ने भ्रष्टाचार रोधी निकाय से मांगा स्पष्टीकरण

    कोलंबो ! श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने देश के भ्रष्टाचार रोधी निकाय के प्रमुख से स्पष्टीकरण मांगा है कि घूसखोरी के आरोपों पर उन्हें सम्मन क्यों जारी किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ से पूर्व राष्ट्रपति के प्रवक्ता रोहन वेलिविता ने कहा कि राजपक्षे ने रिश्वतखोरी व भ्रष्टाचार आयोग के महानिदेशक दिलरूक्षी दियास विक्रमसिंघे को बुधवार को पत्र लिखा है और उनसे उनके खिलाफ जांच के बारे में विस्तृत विवरण मांगा है। ...

    कोलंबो !  श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने देश के भ्रष्टाचार रोधी निकाय के प्रमुख से स्पष्टीकरण मांगा है कि घूसखोरी के आरोपों पर उन्हें सम्मन क्यों जारी किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ से पूर्व राष्ट्रपति के प्रवक्ता रोहन वेलिविता ने कहा कि राजपक्षे ने रिश्वतखोरी व भ्रष्टाचार आयोग के महानिदेशक दिलरूक्षी दियास विक्रमसिंघे को बुधवार को पत्र लिखा है और उनसे उनके खिलाफ जांच के बारे में विस्तृत विवरण मांगा है। वेलिविता ने कहा, "पूर्व राष्ट्रपति यह जानना चाहते हैं कि याचिकाकर्ता कौन है और उनके खिलाफ क्या आरोप हैं। जब आयोग ने उन्हें सम्मन जारी किया, तो मामले के बारे में कोई विवरण क्यों नहीं दिया गया।"रपटों के मुताबिक, संभावना है कि राजपक्षे से उन आरोपों को लेकर पूछताछ हो सकती है, जिसके मुताबिक उन्होंने सत्तारूढ़ युनाइडेट नेशनल पार्टी के एक पूर्व सदस्य को रिश्वत दी, जिसने जनवरी में हुए राष्ट्रपति चुनाव के पहले उनका समर्थन करने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

अपनी राय दें