• नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को तोडऩे में पुलिस कामयाब

    नक्सलियों को वर्दी का कपड़ा सप्लाई करते व्यापारी गिरफ्तारदंतेवाड़ा ! दक्षिण बस्तर में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को तोडऩे में पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने गीदम के व्यापारी को नक्सलियों की वर्दी के लिए कपड़े की सप्लाई करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। एसपी कमलोचन कश्यप ने पत्रवार्ता में आज इसका खुलासा किया। एसपी श्री कश्यप ने कहा कि गीदम का व्यापारी पुखराज पिता बद्रीनारायण चाण्डक नक्सलियों को कपड़ा सप्लाई करने सूरनार बाजार जा रहा था।...

    नक्सलियों को वर्दी का कपड़ा सप्लाई करते व्यापारी गिरफ्तारदंतेवाड़ा  !  दक्षिण बस्तर में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को तोडऩे में पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने गीदम के व्यापारी को नक्सलियों की वर्दी के लिए कपड़े की सप्लाई करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। एसपी कमलोचन कश्यप ने पत्रवार्ता में आज इसका खुलासा किया। एसपी श्री कश्यप ने कहा कि गीदम का व्यापारी पुखराज पिता बद्रीनारायण चाण्डक नक्सलियों को कपड़ा सप्लाई करने सूरनार बाजार जा रहा था। पुलिस ने मोबाईल कॉल के आधार पर व्यापारी पुखराज और नक्सलियों की बातचीत भी ट्रेस की। नक्सली सहयोगी गीदम के इस व्यापारी ने पुलिस को बताया कि नक्सली लीडर देवा ने उसे मिचवार के बाजार में वर्दी के कपड़े के लिए कहा था, उसने अहमदाबाद गुजराज से कपड़ा बुक कर गीदम गैरेज के आने के बाद आज सुबह गीदम से सूरनार में दरभा डिवीजन के डीवीएससीएम एवं मिलिट्री कमाण्ड इन चीफ देवा  को रेमेण्ड कंपनी का 11 थान लगभग 200 मीटर कपड़ा अपने पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 05ध्1459 में डिलवरी देने जा रहा था। पुलिस ने चेक प्वाईंट लगाकर जारम के पास व्यापारी को धर दबोचा। इसके पहले भी व्यापारी गादीरासए मिचवार साप्ताहिक बाजार जिला सुकमा एवं पोटाली के जिला दंतेवाड़ा के दवाईए राशन जुतेए नक्सली वर्दी एवं अन्य दैनिक उपभोग की सामग्री अपने मुनाफे के लिए तीन वर्षो से सप्लाई कर रहा है। एसपी श्री कश्यप ने बताया कि गीदम के लगभग दर्जन भर व्यापारीए ठेकेदार और जनप्रतिनिधियों की सूची भी पुलिस को इस व्यापारी से हासिल हुई है। इसमें सभी के फोन नंबर और अन्य विवरण और फोन नंबर मौजूद हैं। पुलिस इन्हें वॉच कर रही है और आने वाले समय में कार्रवाई की जा जाएगी। आरोपी व्यापारी ने बताया कि वह 20 वर्षों से बाजार जाता रहा है। नक्सलियों ने उन्हें वर्दी का कपड़ा लाने कहा था। इसकी कीमत 65 हजार होती है। जिसके एवज में उसे लगभग 1 लाख 40 हजार रुपए मिलने वाला था। उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा जिले में आईजी एसआरपी कल्लूरी के निर्देशन और एसपी श्री कपश्य के मार्गदर्शन में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिल रही है। शहरी नेटवर्क और नक्सल मददगारों को पुलिस की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। पिकअप से लौह अयस्क की तस्करी, चालक गिरफ्तारजारम में नक्सल मददगार कार्रवाई के लिए जुटी पुलिस को  अवैध लौह अयस्क का परिवहन करते पिकअप को हासिल करने में सफलता मिली। पुलिस ने पिकअप क्रमांक सीजी 18 एच 1363 को जारम के पास पकड़ा तो उसमें अवैध लौह अयस्क दिखाई दिया। पिकअप चालक मनु कश्यप पिता कोसा डिलमिली निवासी ने बताया कि वह पाढ़ापुर से लौह अयस्क लेकर कटेकल्याण दरभा की ओर जा रहा था। पिकअप बचेली के सुनील की बताई जा रही है। आरोपी चालक को 41ए़4ए 379ए 26ए 52 भादवि और भारतीय वन अधिनियम 21ध्4 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

अपनी राय दें