• धोनी और विराट आमने-सामने

    बेंगलुरु ! भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टेस्ट कप्तान बने विराट कोहली आईपीएल में अपनी अपनी टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और क्रमश रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत की पटरी पर लाने के लिए बुधवार को आमने सामने दिखाई देंगे। बेंगलुरु ने मुंबई इंडियन्स के हाथों पिछला मुकाबला गंवाया तो दो बार की चैंपियन चेन्नई की टीम राजस्थान रॉयल्स के हाथों आठ विकेट की करारी शिकस्त के साथ जीत की पटरी से उतर गई। ...

    बेंगलुरु !  भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टेस्ट कप्तान बने विराट कोहली आईपीएल में अपनी अपनी टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और क्रमश रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत की पटरी पर लाने के लिए बुधवार को आमने सामने दिखाई देंगे। बेंगलुरु ने मुंबई इंडियन्स के हाथों पिछला मुकाबला गंवाया तो दो बार की चैंपियन चेन्नई की टीम राजस्थान रॉयल्स के हाथों आठ विकेट की करारी शिकस्त के साथ जीत की पटरी से उतर गई। चेन्नई की टूर्नामेंट में यह पहली हार थी लेकिन अब भी वह चार मैचों में तीन जीत के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि बेंगलुरु तीन मैचों में दो हारकर आखिरी स्थान पर खिसक गई है। विराट के लिए टूर्नामेंट में अपनी टीम की स्थिति को सुधारना जहां अनिवार्य हो गया है वहीं भारत के सबसे सफल कप्तान और अपनी आईपीएल टीम को दो बार खिताब तक पहुंचा चुके धोनी हर हाल में बेंगलूर की मौजूदा स्थिति का फायदा उठाकर उसे विजयी बनाने के लिए विशेष रणनीति के साथ उतरेंगे। जीत की आदी हो चुकी चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम की पिछली हार पर खिलाडिय़ों को लताड़ लगाते हुये हर विभाग में उसे कमजोर बताया था। यह संकेत है कि धोनी अगले मैच में बेंगलूर को उसी के मैदान पर हराने के लिये गेंदबाजी ,बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण के तीनों विभागों में मजबूत करके उतरेंगे। चेन्नई एक मजबूत और सफल टीम है और आईपीएल के लगभग हर संस्करण में अंतिम चार तक पहुंची है और ऐसे में दबाव कहीं अधिक विराट की टीम पर रहेगा। चेन्नई के पास धोनी के अलावा ड्वेन ब्रावो, सुरेश रैना, ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम जैसे मैच जिताऊ खिलाड़ी है। हालांकि पिछले मैच में मैकुलम मात्र 12 रन पर और रैना केवल  4 रन बनाकर आउट हो गये जिससे टीम राजस्थान के सामने बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। लेकिन ओवरआल रिकार्ड को देखें तो पिछले चार मैचों में स्मिथ (163), मैकुलम (162) रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे हैं। खुद कप्तान धोनी ने भी बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 112 रन बनाकर वह तीसरे नंबर पर हैं । लेकिन रैना ने अभी तक बहुत बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे हैं और चार मैचों में केवल 65 रन ही बना सके हैं जिसमें मात्र 43 रन की पारी उनकी सबसे बड़ी पारी है। इसलिए रैना को अपनी फार्म पर कुछ ध्यान देना होगा। लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि उन्होंने अहम मौकों पर बल्ले से योगदान देकर मैच जिताए हैं और उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। बेंगलूर के पास अच्छा बल्लेेबाजी क्रम और गेंदबाजी क्रम है और वह चेन्नई का गेम बिगाड़ सकती है।

अपनी राय दें