• निर्वाचन आयोग को गतिशील, पारदर्शी बनाएंगे : नसीम जैदी

    नई दिल्ली ! डॉ. नसीम जैदी ने देश के 20वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर डॉ. जैदी ने कहा कि वह निर्वाचन आयोग को अधिक गतिशील और पारदर्शी बनाना चाहेंगे। उन्होंने एच.एस. ब्रह्मा का स्थान लिया है। एच.एस. ब्रह्मा अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद शनिवार को सेवानिवृत्त हुए हैं। ...

    नई दिल्ली !   डॉ. नसीम जैदी ने देश के 20वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाल लिया। इस अवसर पर डॉ. जैदी ने कहा कि वह निर्वाचन आयोग को अधिक गतिशील और पारदर्शी बनाना चाहेंगे। उन्होंने एच.एस. ब्रह्मा का स्थान लिया है। एच.एस. ब्रह्मा अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद शनिवार को सेवानिवृत्त हुए हैं। पदभार संभालने के बाद डॉ. जैदी ने संवाददाताओं से कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्रता, पारदर्शिता, पेशेवराना, समावेशी और अनुकूलता के सिद्धांतों के आधार पर 10-15 वर्षो की रणनीतिक योजना तैयार करेगा। यह योजना चहुंमुखी सांस्थानिक मजबूती, मतदाता शिक्षा और कारगर निर्वाचन प्रक्रिया पर आधारित होगी। जैदी ने कहा, "इस बेहतरीन संस्था की जिम्मेदारी और नेतृत्व पाकर मैं बेहद गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह शानदार संस्था भारतीय संविधान ने भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए उपलब्ध कराई है। मुझे भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त बेहतरीन संस्थानों में से एक का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है। मुझे मालूम है कि मेरे कंधों पर एक मुश्किल काम की जिम्मेदारी है।"उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि यह कार्य बहुत बोझिल है। निरंतरता आयोग के कामकाज की मुख्य पहचान है, इसलिए अपने पूर्ववर्ती मुख्य निर्वाचन आयुक्तों के उत्कृष्ट कार्यो से बनी इस संस्था को और मजबूत बनाने की उम्मीद करता हूं। मैं सभी हितधारकों और लोगों की आशा पूरी करने की कोशिश करूंगा। जैदी ने कहा, "हमने आसान-सा दृष्टिकोण बनाया है : त्रुटिमुक्त और प्रामाणिक मतदाता सूची के साथ समावेशी ढंग से मतदाताओं की सर्वोच्च भागीदारी पर आधारित स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव।" निर्वाचन आयोग मतदाता केंद्रित गतिविधियों पर ध्यान देगा।मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, "मैं निर्वाचन आयोग को अधिक गतिशील, पारदर्शी और जवाबदेह संगठन बनाने के लिए काम करूंगा जो नए विचारों और बेहतरीन परिपाटियों को प्राप्त करने के लिए हर समय तैयार हो। आयोग सुशासन पर आधारित अपने मार्गदर्शक सिद्धांत तैयार करेगा।" जैदी इससे पहले सात अगस्त, 2012 से निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त रहे। निर्वाचन आयोग में आने से पहले डॉ. जैदी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लोक सेवक के रूप में लंबे समय तक देश सेवा की। वह 1976 बैच के अधिकारी हैं।

अपनी राय दें