• भारत का निवेश माहौल ब्रिक्स देशों में सबसे अच्छा

    नई दिल्ली | ब्रिक्स देशों में भारत का निवेश माहौल सबसे अच्छा है, लेकिन नियामकीय और कर संबंधी चुनौतियों का निवेश योजनाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। यह बात एक सर्वेक्षण में 90 से अधिक उच्च प्रौद्योगिकी वाली जर्मन कंपनियों के अधिकारियों ने कही। वैश्विक लेखापरीक्षण परामर्श कंपनी अर्न्‍स्ट यंग और रिसर्च एजेंसी डेल्फी द्वारा किए गए...

    नई दिल्ली | ब्रिक्स देशों में भारत का निवेश माहौल सबसे अच्छा है, लेकिन नियामकीय और कर संबंधी चुनौतियों का निवेश योजनाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। यह बात एक सर्वेक्षण में 90 से अधिक उच्च प्रौद्योगिकी वाली जर्मन कंपनियों के अधिकारियों ने कही। वैश्विक लेखापरीक्षण परामर्श कंपनी अर्न्‍स्ट यंग और रिसर्च एजेंसी डेल्फी द्वारा किए गए इस सर्वेक्षण में कहा गया, "सर्वेक्षण में शामिल 94 फीसदी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और मुख्य वित्तीय अधिकारियों ने कहा कि भारत का निवेश माहौल ब्रिक्स के अन्य देशों से बेहतर है।"ब्रिक्स के अन्य देशों में हैं -ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका।सर्वेक्षण में सभी उच्च प्रौद्योगिकी वाले विनिर्माण क्षेत्रों से संबंधित चुनौतियों की पहचान भी की गई।सर्वेक्षण रपट में कहा गया है कि अवसंरचना सुधार, नियामकीय प्रक्रिया का सरलीकरण, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का उदारीकरण और कर प्रणाली का सरलीकरण किया जाना चाहिए।रपट में कहा गया है कि उच्च-प्रौद्योगिकी विनिर्माण क्षेत्र में भारत-जर्मन सहयोग 'मेक इन इंडिया' अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा हो सकता है।सर्वेक्षण में उच्च प्रौद्योगिकी वाले 13 विनिर्माण क्षेत्रों का विश्लेषण किया गया, जिनमें से सात क्षेत्रों में अधिक सहयोग की संभावना बताई गई।इन सात क्षेत्रों में हैं -वाहन, नागरिक उड्डयन, परिवहन, अवसंरचना, जल, नवीकरणीय ऊर्जा और भारी इंजीनियरिंग।

अपनी राय दें