• पाकिस्तान कश्मीर में भड़का रहा हिंसा

    इस्लामाबाद ! लश्कर-ए-तैयबा आतंकी हाफिज सईद ने नया खुलासा कर घाटी में हिंसा को नया रूप दे दिया है। हाफिज के मुताबिक, घाटी में बिगड़ते हालात पर अलगाववादियों को पाकिस्तान सरकार व सेना की मदद मिल रही है। हाफिज के खुलासे से पाकिस्तान की नापाक तस्वीर एक बार फिर से उजागर हो गई है।...

    इस्लामाबाद !   लश्कर-ए-तैयबा आतंकी हाफिज सईद ने नया खुलासा कर घाटी में हिंसा को नया रूप दे दिया है। हाफिज के मुताबिक, घाटी में बिगड़ते हालात पर अलगाववादियों को पाकिस्तान सरकार व सेना की मदद मिल रही है। हाफिज के खुलासे से पाकिस्तान की नापाक तस्वीर एक बार फिर से उजागर हो गई है। वहीं आज सुरक्षाबलों की गोलीबारी में बडग़ाम जिले में एक छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत से घाटी का माहौल और तनावपूर्ण हो गया है।  कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा में बीस जख्मी हो गए हैं। गिरफ्तारी के विरोध में कश्मीर में आम हड़ताल भी रही। कई इलाकों में हालात पर काबू पाने के लिए अघोषित कफ्र्यू लगा दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर कई वाहनों में तोडफ़ोड़ भी की। लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोडऩे के बाद भी जब प्रदर्शनकारी भीड़ पर काबू नहीं पाया जा सका, तब सुरक्षा बलों ने गोलीबारी का सहारा लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुहैल अहमद नाम के किशोर को गोली लगी, उसे श्रीनगर के झेलम वैली हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुहैल की मौत के बाद से नरबल सहित आसपास के क्षेत्रों में तनाव बढ़ गया है। लोक सेवा एवं अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी आनन फानन में कानून एवं व्यवस्था को नियंत्रण में करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। नरबल में यह प्रदर्शन अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी के कश्मीर घाटी बंद के आह्वान के मद्देनजर किया जा रहा था। गिलानी ने अलगवादी नेता मसरत आलम की गिरफ्तारी के विरोध में बंद का आह्वान किया था। हाफिज सईद मुंबई पर हुए 26/11 हमलों का मास्टरमाइंड है। एक पाकिस्तानी टीवी चैनल 24 को दिए इंटरव्यू में हाफिज सईद ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान सरकार और फौज कश्मीर में अलगाववादियों की मदद कर रही है। हाफिज के मुताबिक, कश्मीर को आजाद कराने के लिए पाकिस्तान की मदद से ही जेहाद चलाया जा रहा है। हाफिज का कहना है कि जेहाद के जरिए ही कश्मीर को आजाद कराया जा सकता है। इससे पहले हाफिज सईद ने श्रीनगर में भारत विरोधी रैली करने वाले और पाकिस्तान के समर्थन में जम्मू-कश्मीर में नारे लगाने वाले अलगाववादी नेता मसर्रत आलम का खुलकर समर्थन किया था। हाफिज ने ेमसर्रत के समर्थन में लाहौर में रैली की थी। रैली में हाफिज सईद ने कहा कि मसर्रत आलम बागी नहीं है। हम कश्मीरी लोगों के लिए कुर्बानी देंगे। कश्मीर के लोगों का दिल पाकिस्तान से जुड़ा है। मसर्रत पर लगाई गई कानूनी धाराओं का जिक्र करते हुए हाफिज सईद ने कहा, यह देशद्रोह नहीं, आजादी की लड़ाई है। मसर्रत के खिलाफ लगाया गया देशद्रोह का आरोप पूरे पाकिस्तानी अवाम के खिलाफ लगाया गया है। मसर्रत ने नई दिल्ली में नहीं, श्रीनगर में पाकिस्तानी झंडा फहराया है। श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में आता है, जिसे यूएन रिजोल्यूशन में भी विवादित क्षेत्र माना गया है।

अपनी राय दें