• अतिथि शिक्षकों का स्थाई नौकरी के लिए संघर्ष जारी

    नई दिल्ली ! अतिथि शिक्षकों को स्थाई नौकरी के लिए जारी संघर्ष आज उस समय हंगामे में तब्दील हो गया जब शिक्षकों का एक जत्था शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर पहुंच गया। शिक्षकों ने सवाल किया कि शिक्षकों को आश्वासन दिया गया था, सोमवार तक सर्कुलर आ जाएगा और किसी भी शिक्षक को हटाया नहीं जाएगा। दरअसल शिक्षकों ने सिसोदिया को उस समय घेर लिया जब वह अपने आवास से कार में सवार होकर निकल रहे थे।...

    सिसोदिया के आवास पर हंगामा, किया घेरावनई दिल्ली !   अतिथि शिक्षकों को स्थाई नौकरी के लिए जारी संघर्ष आज उस समय हंगामे में तब्दील हो गया जब शिक्षकों का एक जत्था शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर पहुंच गया। शिक्षकों ने सवाल किया कि शिक्षकों को आश्वासन दिया गया था, सोमवार तक सर्कुलर आ जाएगा और किसी भी शिक्षक को हटाया नहीं जाएगा। दरअसल शिक्षकों ने सिसोदिया को उस समय घेर लिया जब वह अपने आवास से कार में सवार होकर निकल रहे थे। शिक्षकों के कार के आगे आने के बाद तो यहां हंगामा हो गया फिर शिक्षकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। शिक्षकों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। शिक्षकों ने बातचीत में बताया कि शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि जो शिक्षक अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं उन्हें हटाया जाएगा और विभाग पहले करीबन 600 शिक्षक हटा भी चुका है। अब आठ मई को हजारों शिक्षकों को हटाने की योजना है। जबकि दिल्ली के स्कूलों में करीबन चार वर्ष से 17-18 हजार अतिथि शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

अपनी राय दें