• 'संघ परिवार के लोग पदों से वंचित नहीं किए जा सकते'

    नई दिल्ली ! मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो वाई सुदर्शनराव की भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को जायज ठहराते हुए कहा है कि किसी व्यक्ति को महज इस आधार पर किसी पद से वंचित नहीं किया जा सकता कि वह संघ परिवार से जुड़ा है या दक्षिण पंथी विचारधारा का समर्थक है।...

    सुदर्शनराव की नियुक्ति को ठहराया जायजनई दिल्ली !  मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो वाई सुदर्शनराव की भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को जायज ठहराते हुए कहा है कि किसी व्यक्ति को महज इस आधार पर किसी पद से वंचित नहीं किया जा सकता कि वह संघ परिवार से जुड़ा है या दक्षिण पंथी विचारधारा का समर्थक है।  ईरानी ने कहा कि उन्होंने संविधान के दायरे में रहकर ही अपना काम किया है। उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया कि उनके नेतृत्व में नई शिक्षा नीति का भगवाकरण किया जा रहा है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राव की साख इस बात से नहीं कि वे संघ परिवार से जुड़े हैं, बल्कि उन्हें संप्रग सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रीय प्रोफेसर बनाया गया था।

अपनी राय दें