• बोस जासूसी प्रकरण : इतिहासकारों को दिखाई जाएं गोपनीय फाइलें'

    नई दिल्ली ! नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों को लेकर उठे विवाद के बीच इंदिरा गांधी राष्ट्रीय आंदोलन अध्ययन केंद्र के निदेशक एवं प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो कपिल कुमार ने सरकार से सभी गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग की है ताकि देश में आजादी का इतिहास निष्पक्ष एवं वस्तुपरक ढंग से लिखा जा सके। ...

    नई दिल्ली !   नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों को लेकर उठे विवाद के बीच इंदिरा गांधी राष्ट्रीय आंदोलन अध्ययन केंद्र के निदेशक एवं प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो कपिल कुमार ने सरकार से सभी गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग की है ताकि देश में आजादी का इतिहास निष्पक्ष एवं वस्तुपरक ढंग से लिखा जा सके। इंदिरागांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग के अध्यक्ष एवं भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के पूर्व सचिव प्रो कुमार ने कहा कि सरकार को इन गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक करने के लिए देश के जाने-माने इतिहासकारों की एक समिति गठित करनी चाहिए ताकि इतिहास लेखन की दृष्टि से महत्वपूर्ण गोपनीय फाईलों तथा दस्तावेजों को सार्वजनिक किया जा सके। प्रोफेसर कुमार ने यह भी कहा कि फाईलों को सार्वजनिक करने का अधिकार सरकार के पास नहीं बल्कि इतिहासकारों की समिति के पास होना चाहिए क्यों कि सरकारें अपने निहित स्वार्थों तथा विचारधारा के आधार पर फाईलों तथा दस्तावेजों को सार्वजनिक करती हैं।

अपनी राय दें