• मसरत की गिरफ्तारी पर हिंसा,प्रदर्शनकारियों व सुरक्षा बलों में झड़प

    श्रीनगर/नई दिल्ली ! पाकिस्तान का राग अलापने वाले कट्टरपंथी अलगाववादी नेता मसरत आलम को कल रात की नजरबंदी के बाद आज गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद जम्मू-कश्मीर में जमकर प्रदर्शन हुए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों व सुरक्षाबलों केे बीच जमकर झड़प हुई। झड़प में सुरक्षाकर्मियों सहित दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। ...

    श्रीनगर/नई दिल्ली !   पाकिस्तान का राग अलापने वाले कट्टरपंथी अलगाववादी नेता मसरत आलम को कल रात की नजरबंदी के बाद आज गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद जम्मू-कश्मीर में जमकर प्रदर्शन हुए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों व सुरक्षाबलों केे बीच जमकर झड़प हुई। झड़प में सुरक्षाकर्मियों सहित दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मसरत आलम को फिर से जेल भेजा जाएगा। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा-पीडीपी सरकार ने मसरत के खिलाफ कार्रवाई मीडिया के शोर मचाने के बाद हुई जबकि प्रदेश में गठबंधन सरकार के घटक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि देशद्रोह के आरोपियों को माफ नहीं किया जाएगा। श्रीनगर में जुमे की नमाज के बाद जामिया मस्जिद इलाके में पथराव कर रहे युवकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हुई। हुर्रियत कांफ्रेस के उदारवादी धड़े के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक ने जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के बाद सैयद अली गिलानी तथा मसरत की नजरबंदी के लिए राज्य सरकार की आलोचना की। उधर, पुलिस ने कहा कि घाटी में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मसरत को आज एहतियातन हिरासत में लिया गया। उसके खिलाफ हालांकि लोक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत न तो ताजा हिरासत संबंधी आदेश जारी किया गया है और न ही पुलिस द्वारा रिमांड मांगने के लिए उसे दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने कहा कि दक्षिणी कश्मीर के त्राल कस्बे में आज एक अलगाववादी जनसभा में शामिल होने की घोषणा के मद्देनजर, मसरत व गिलानी को एहतियातन हिरासत में लिया गया। त्राल में दिन भर कड़ी सुरक्षा रही। पूरा दिन हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। मसरत को सुबह में पहले श्रीनगर के शहीदगंज पुलिस थाने भेजा गया, फिर बाद में मध्य बडगामा जिले के हुमहामा पुलिस थाने भेजा गया। समर्थन में उतरा हाफिज सईद 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। अलगाववादी नेता मसरत आलम की गिरफ्तारी के बारे में हाफिज ने कहा है कि वह आजादी के लिए लड़ रहा है। आतंकी हाफिज सईद ने मसरत आलम के रुख को सही ठहराया है।  हाफिज ने कहा कि मसरत ने जो कुछ किया, वह सही है।  समर्थकों के साथ लहराया था पाक का झंडा बुधवार को जनसभा में मसरत को चारों तरफ से घेरे उसके समर्थकों ने न सिर्फ पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाए, बल्कि उन्होंने पाकिस्तान का झंडा भी फहराया। यहां तक कि उन्होंने मीडिया को दिखाने के लिए इलाके के पुलिस मुख्यालय की बाहरी दीवार पर पाकिस्तान का झंडा तक गाड़ दिया। जनसभा के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने और पाकिस्तानी झंडा लहराने की शिकायत दर्ज कराई गई है।मैं देश को इस बात से आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार देश की एकता व अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं करेगी : राजनाथ सिंह गठबंधन सरकार ने मीडिया के हंगामे के बाद मसरत आलम के खिलाफ कार्रवाई की जिसने भारत विरोधी रैली में हिस्सा लिया था: शकील अहमद

अपनी राय दें