• मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने बदली रणनीति

    नई दिल्ली ! कांग्रेस ने आज कहा कि पार्टी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए उसके प्रवक्ता देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनका पीछा करेंगे। कांग्रेस के प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी पिछली सरकारों खासकर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को बदनाम करने के लिए विदेशों में भी कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं। ...

    यात्राओं पर जवाब देने के लिए पार्टी भेजेगी प्रवक्ता नई दिल्ली !  कांग्रेस ने आज कहा कि पार्टी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए उसके प्रवक्ता देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनका पीछा करेंगे। कांग्रेस के प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी पिछली सरकारों खासकर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को बदनाम करने के लिए विदेशों में भी कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं। उन्होंने जर्मनी में पिछली सरकारों को बदनाम किया और कनाडा में वहां के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर और उनकी पत्नी की मौजूदगी में गलत बयान दिया। शर्मा ने कहा, मोदी ने जर्मनी में कहा कि वह पिछली सरकारों की गंदगी को साफ करने में लगे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अब भारत कभी भीख नहीं मांगेगा। मोदी ने विदेशी जमीन पर देश और देश की जनता का अपमानकिया है। उन्होंने कहा कि वह 42 साल में कनाडा आने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जो सरासर गलत है। डॉ़ मनमोहन सिंह जून 2010 में कनाडा के दौरे पर गए थे। उन्होंने कहा कि मोदी के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए कांग्रेस के प्रवक्ता अब विदेश दौरों में भी उनका पीछा करेंगे ताकि दुनिया के सामने सच्चाई को रखा जा सके। अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रतिष्ठित 'टाइमÓ पत्रिका में मोदी पर लिखे लेख के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी से बड़ा इवेंट मैनेजर कोई नहीं है। भारत की जनता को गुमराह करने के बाद अबवह दुनिया को भी गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के समक्ष अपनी ऐसी छवि बनाई है कि वह गरीबों, किसानों और महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सामाजिक क्षेत्रों में बजट में उल्लेखनीय कटौती की है और स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर लोगों पर दो प्रतिशत उपकरलगा दिया है।

अपनी राय दें