• मीनाक्षी को ईरानी के स्टिंग पर ऐतराज!

    बेंगलुरु ! भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। लेखी ने बिना नाम लेते हुए कहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के कवरेज से ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है। उनका यह बयान एक दिन पहले गोवा स्थित फैबइंडिया के एक स्टोर में ट्रायल रूम के भीतर सीसीटीवी कैमरा होने की खबरों को तवज्जो दिए जाने के बाद आया है, जिसका खुलासा स्वयं केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने किया था। ...

    'कार्यकारिणी से ध्यान भटकाने का आरोप बेंगलुरु !  भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। लेखी ने बिना नाम लेते हुए कहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के कवरेज से ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है। उनका यह बयान एक दिन पहले गोवा स्थित फैबइंडिया के एक स्टोर में ट्रायल रूम के भीतर सीसीटीवी कैमरा होने की खबरों को तवज्जो दिए जाने के बाद आया है, जिसका खुलासा स्वयं केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने किया था। लेखी ने आज ट्वीट कर कहा कि मुझे लगता है कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। इस तरह की कोशिश की जा रही है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को महत्व न देकर गैर-जरूरी बातों को महत्व दिया जाए। उन्होंने लिखा, मेरे पहले ट्वीट पर प्रतिक्रिया से स्पष्ट है कि एक सामयिक समाचार का विषय है, जबकि दूसरा चर्चा का विषय है। इसका उद्देश्य स्मृति जी पर सवाल खड़े करना नहीं, बल्कि यह मीडिया के कवरेज को लेकर है।  फैब इंडिया का गुप्त कैमरा लगाने से इनकार गोवा के एक स्टोर में एक छिपा कैमरा पाए जाने के एक दिन बाद फैब इंडिया ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि शोरूम में कहीं भी कोई छिपा कैमरा नहीं लगा था। वहीं मामले के संबंध में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। कैंडोलिम के स्टोर में छिपे कैमरे के सवाल पर कहा कि वह कैमरा निगरानी तंत्र का एक हिस्सा है और शोरूम के शॉपिंग एरिया में लगा है।

अपनी राय दें