• आईसीसी अध्यक्ष पद से कमाल का इस्तीफा

    ढाका ! अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष बांग्लादेश के मुस्तफा कमाल ने आज अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। कमाल विश्वकप ट्रॉफी प्रदान करने का मौका आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन को दिए जाने से नाराज थे। बांग्लादेश की समाचार वेबसाइट बीडीन्यूज 24 डॉट कॉम की एक रपट के अनुसार, एक संवाददाता सम्मेलन में कमाल ने कहा कि वह आईसीसी नियमों के उल्लंघन के विरोध में अपना इस्तीफा दे रहे हैं। ...

    विश्वकप में नियमों केउल्लंघन का आरोपढाका !  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष बांग्लादेश के मुस्तफा कमाल ने आज अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। कमाल विश्वकप ट्रॉफी प्रदान करने का मौका आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन को दिए जाने से नाराज थे। बांग्लादेश की समाचार वेबसाइट बीडीन्यूज 24 डॉट कॉम की एक रपट के अनुसार, एक संवाददाता सम्मेलन में कमाल ने कहा कि वह आईसीसी नियमों के उल्लंघन के विरोध में अपना इस्तीफा दे रहे हैं। कमाल के मुताबिक, यह उनका आखिरी फैसला है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि विश्व कप फाइनल के बाद आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने विश्व कप ट्रॉफी विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क को प्रदान की थी। कमाल के अनुसार, यह आईसीसी के नियमों का उल्लंघन है। पूर्व में भी उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए इसे अपने अधिकारों का हनन बताया था। कमाल ने पत्रकारों से कहा कि आईसीसी की नियमावली की धारा 3.3 के अनुसार केवल अध्यक्ष को ही विश्वकप फाइनल जैसे मुकाबलों में ट्रॉफी प्रदान करने का हक है। कमाल ने कहा, नियमों के अनुसार मुझे 29 मार्च को मेलबर्न में विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करना चाहिए था।

अपनी राय दें