• पेट्रोल व डीजल सस्ता, रसोई गैस महंगी

    नई दिल्ली ! अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी से आज मध्यरात्रि से घरेलू स्तर पर पेट्रोल 49 पैसे और डीजल 1.21 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। इसके साथ ही विमान ईंधन की कीमतें भी कम की गई हैं, लेकिन बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमतों में 11 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। ...

     विमान ईंधन की कीमतों में भी गिरावटदिल्ली में नई दरें पेट्रोल : 60 रुपए  डीजल : 48.50 रुपएएलपीजी की कीमतों में 11 रुपए की वृद्धिनई दिल्ली !   अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी से आज मध्यरात्रि से घरेलू स्तर पर पेट्रोल 49 पैसे और डीजल 1.21 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। इसके साथ ही विमान ईंधन की कीमतें भी कम की गई हैं, लेकिन बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमतों में 11 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने आज यह ऐलान करते हुैए पेट्रोल और डीजल की कीमतों की पिछली समीक्षा 1 मार्च को की गई थी। इसके बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम गिरे हैं। उसने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में बदलाव को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल और डीजली की कीमतों में कटौती की आवश्यकता महसूस की गई और इसी के अनुरूप इन दोनो की कीमतों में कमी की गई है। कंपनी ने बताया कि दिल्ली में पेट्रोल 49 पैसे और डीजल 1.21 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। आज मध्यरात्रि से दिल्ली में पेट्रोल 60.00 रुपए तथा डीजल 48.50 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। पहले इनकी कीमत क्रमश: 60.49 रुपए और 49.71 रुपए प्रति लीटर थी। इससे पहले इनके दाम 1 मार्च से पुनर्निधारित किए गए थे। उस समय पेट्रोल के दाम 3.18 रुपए और डीजल के दाम 3.09 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।

अपनी राय दें