• मरे ने दर्ज की कॅरियर की 500वीं जीत

    मियामी। शीर्ष ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में रूस के केविन एंडरसन को मात देने के साथ ही करियर में 500वीं जीत पूरी कर ली। मरे इसके साथ ही ऐसा करने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी भी बन गए। मियामी ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में चौथी विश्व वरीयता प्राप्त मरे को हालांकि एंडरसन से कड़ी चुनौती मिली। ...

    मियामी। शीर्ष ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में रूस के केविन एंडरसन को मात देने के साथ ही करियर में 500वीं जीत पूरी कर ली। मरे इसके साथ ही ऐसा करने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी भी बन गए। मियामी ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में चौथी विश्व वरीयता प्राप्त मरे को हालांकि एंडरसन से कड़ी चुनौती मिली। दो घंटा पांच मिनट तक चले मुकाबले में मरे ने एंडरसन को 6-4, 3-6, 6-3 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। टेनिस के ओपन एरा के इतिहास में मरे यह उपलब्धि हासिल करने वाले 46वें खिलाड़ी बने। अप्रैल 2005 में अंतरराष्टï्रीय कोर्ट में पदार्पण करने वाले मरे ने 10 वर्ष में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। मरे कहा  कि इस कोर्ट पर मेरे पिछले कुछ मैच काफी दर्द भरे रहे हैं। उम्मीद कर रहा हूं कि यह मेरे लिए प्रेरणा का काम करेगा और यह जीत यहां मेरी आखिरी जीत नहीं होगी। मरे ने कहा, किसी के खेल कॅरियर की सफलता को मापने के कई तरीके हैं, लेकिन 800-900 मैच जीतना ऐसी उपलब्धि है जो कभी-कभी ही होती है और इसे हासिल करना बेहद मुश्किल होता है। इसलिए इस तरह की उपलब्धि आपको लक्ष्य निर्धारित करने में मदद करती है।एटीपी कॅरियर जीत वरीयता क्रमरोजर फेडरर :      1012 जीतराफेल नडाल :     721 जीतनोवाक जोकोविक : 625 जीतडेविड फेरर :       623 जीतलीटन हेविट :      612 जीतटॉमी हास :         561टॉमस बर्डिख :     506 जीतटॉमी रॉबडरे :     505 जीत

अपनी राय दें