• जोकोविच व मरे अंतिम आठ में, वीनस बाहर

    मियामी ! गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच और ब्रिटेन के एंडी मरे ने अपने अपने मुकाबले जीतकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइल में जगह बना ली है, लेकिन महिला एकल में तीन बार की चैंपियन वीनस विलियम्स हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने अपने खिताब बचाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए यूक्रेन के एलेक्सांद्र डोल्गोपोलोव को 7-6, 7-5, 6-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बना ली। ...

    मियामी ओपन  मियामी !   गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच और ब्रिटेन के एंडी मरे ने अपने अपने मुकाबले जीतकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइल में जगह बना ली है, लेकिन महिला एकल में तीन बार की चैंपियन वीनस विलियम्स हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने अपने खिताब बचाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए यूक्रेन के एलेक्सांद्र डोल्गोपोलोव को 7-6, 7-5, 6-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बना ली। दूसरे सेट में पिछडऩे के बाद जोकोविच पर एक समय हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन उन्होंने जबर्दस्त वापसी करते हुए डोल्गोपोलोव की सर्विस ब्रेक की और दूसरा सेट जीता। तीसरे और निर्णायक सेट में जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए जोकोविच ने 27 में से 24 प्वाइंट जीते और एकतरफा अंदाज में सेट जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला स्पेन के डेविड फेरर से होगा।फेरर ने फ्रांस के जाइल्स सिमोन को पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई। जीत के बाद जोकोविच ने कहा मैं हारने की कगार पर पहुंच चुका था, लेकिन मैंने वापसी करते हुए मुकाबला आखिरकर अपने नाम कर ही लिया। ऐसे मैच मुझे मानसिक रूप से मजबूत करते हैं और मेरे अंदर आत्मविश्वास जगाते हैं कि मैं आखिरी समय तक हार नहीं मानूंगा। इसके साथ ही यह अन्य खिलाडिय़ों को भी एक संदेश देते हैं। चौथी सीड इंग्लैंड के एंडी मरे ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को रोमांचक मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया और इसी के साथ अपने कॅरियर का 500वां मैच जीत लिया। यह कारनामा करने वाले वह इंग्लैंड के पहले और दुनिया के 46वें खिलाड़ी बन गए हैं। मरे के लिए यह एक रिकॉर्ड जीत साबित हुई जिसके साथ ही वह इस युग में सक्रिय नौ खिलाडिय़ों में शामिल हो गए, जिन्होंने कॅरियर में 500 जीत दर्ज करने की उपलब्धि अपने नाम की है। मरे का अगले दौर में आस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम से मुकाबला होगा, जिन्होंने फ्रांस के एड्रियन मनारियो को 7-6 4-6 7-5 से पराजित किया। चेक गणराज्य के टामस बेर्दिच ने फ्रांस के गाएल मोंफिल्स के दूसरे सेट के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैच छोडऩे के बाद क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। इसी के साथ वह इस वर्ष छह टूर्नामेंटों के छठे क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। बेर्दिच मोंफिल्स के मैच छोडऩे से पहले 6-3 3-2 से बढ़त बना चुके थे। चेक खिलाड़ी का अगले दौर में अर्जेंटीना के जुआन मोनाको से मुकाबला होगा। मोनाको ने स्पेन के फर्नादो वरदास्को को लगातार सेटों में 6-3 6-3 से हराया। चौथी सीड जापान के केई निशिकोरी ने बेल्जियम के डेविड गोफिन को 6-1 6-2 से हराया। वह अमरीका के जान इस्नर से अगले दौर में मुकाबला करेंगे, जिन्होंने कनाडा के मिलोस राओनिक को तीन टाईब्रेक के कड़े मुकाबले के बाद 6-7 7-6 7-6 से पराजित किया। महिलाओं में स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो ने तीन बार की चैंपियन रही वीनस के विजयी अभियान को तोड़ते हुए 0-6 6-1 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका मुकाबला नौंवी सीड जर्मनी की आंद्रिया पेटकोविक से होगा। 23 वर्षीय पेटकोविक ने 14 वीं सीड चेक गणराजय की कैरोलीना प्लिस्कोवा को 6-4 6-2 से हराया।

अपनी राय दें