• स्टील उत्पादन में चीन को पछाडऩे की अपील

    राउरकेला ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के स्टील उद्योग से इस्पात उत्पादन के मामले में चीन को पीछे छोडऩे का आह्वान किया है। श्री मोदी ने आज यहाँ भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के राउरकेला स्थित इस्पात संयंत्र में 12 हज़ार करोड़़ रुपये के आधुनिकीकरण एवं विस्तार क्षमता को राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा इस्पात उत्पादन के मामले में हम अमेरिका को पीछे छोड़ चुके हैं और हमारा अगला लक्ष्य चीन को पछाडऩा होना चाहिये।...

        खनिज नीलामी से ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बिहार जैसे राज्य होंगे लाभान्वितराउरकेला !   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के स्टील उद्योग से इस्पात उत्पादन के मामले में चीन को पीछे छोडऩे का आह्वान किया है। श्री मोदी ने आज यहाँ भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के राउरकेला स्थित इस्पात संयंत्र में 12 हज़ार करोड़़ रुपये के आधुनिकीकरण एवं विस्तार क्षमता को राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा इस्पात उत्पादन के मामले में हम अमेरिका को पीछे छोड़ चुके हैं और हमारा अगला लक्ष्य चीन को पछाडऩा होना चाहिये।उन्होंने कहा कि सरकार का मेक इन इंडिया कार्यक्रम इसमें बहुत मददगार होगा। श्री मोदी ने कहा कि जिस देश की 65 प्रतिशत आबादी 35 साल से कम उम्र की हो उसे किसी भी लक्ष्य को हासिल करने में कोई मुश्किल नहीं होनी चाहये। उन्होंने कहा कि भारत इस्पात उत्पादन में अमेरिका से आगे निकल गया है। हम हालांकि चीन से अब भी पीछे हैं और जब हम मेक इन इंडिया की बात करते हैं, तो मैं किसी से भी पीछे रहना नहीं चाहूंगा। हमें उत्पादन बढ़ाना होगा। उनहोंने कहा कि खनिज नीलामी से ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बिहार जैसे राज्य लाभान्वित होंगे। इस मौके पर उड़ीसा के राज्यपाल एस.सी़ जमीर, राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव, तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान तथा सेल के सीएमडी सी.एस. वर्मा भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि विस्तारीकरण के बाद राउरकेला इस्पात संयंत्र की क्षमता 20 लाख टन सालाना से बढ़कर 45 लाख टन वार्षिक हो गई है।

अपनी राय दें