• कोयला घोटाला : सीबीआई ने 40वीं प्राथमिकी दर्ज की

    नई दिल्ली ! कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को एक ताजा मामला दर्ज किया। एजेंसी अबतक कुल 40 मामले दर्ज कर चुकी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीबीआई ने नागपुर की बी.एस.इस्पात लिमिटेड के निदेशक तथा अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश तथा धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कि...

    नई दिल्ली !   कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को एक ताजा मामला दर्ज किया। एजेंसी अबतक कुल 40 मामले दर्ज कर चुकी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीबीआई ने नागपुर की बी.एस.इस्पात लिमिटेड के निदेशक तथा अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश तथा धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है।अधिकारी ने कहा कि कंपनी व उसके निदेशक के खिलाफ मारकी मांगली कोयला ब्लॉक आवंटन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।एजेंसी ने महाराष्ट्र में चार जगहों पर तलाशी भी ली है।उल्लेखनीय है कि कोयला घोटाले के संबंध में 19 मार्च को 39वीं प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

अपनी राय दें