• सड़क परिवहन प्रणाली को मजबूत करेगी सरकार

    बेंगलुरु ! कर्नाटक में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि सरकार अगले महीने बजट सत्र के दूसरे हिस्से में नया मोटर वाहन अधिनियम लाएगी। गडकरी ने यहां दो राजमार्गों के विकास व सुधार की आधार शिला रखने के बाद कहा कि 20 अप्रैल से शुरु होने वाले बजट सत्र में मोटर वाहन कानून 1998 के बदले नया अधिनियम पारित किया जाएगा। पुराना कानून बिल्कुल बेकार है इसलिए उसे हटाने की जरूरत है। ...

    संसद के अगले सत्र में आएगा नया मोटर वाहन कानून  बेंगलुरु !    कर्नाटक में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि सरकार अगले महीने बजट सत्र के दूसरे हिस्से में नया मोटर वाहन अधिनियम लाएगी। गडकरी ने यहां दो राजमार्गों के विकास  व सुधार की आधार शिला रखने के बाद कहा कि 20 अप्रैल से शुरु होने वाले बजट सत्र में मोटर वाहन कानून 1998 के बदले नया अधिनियम पारित किया जाएगा। पुराना कानून बिल्कुल बेकार है इसलिए उसे हटाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नए अधिनियम का प्रारूप पहले ही तैयार कर लिया है तथा इसके बजट सत्र में विपक्षी दलों की मदद से पास होने की पूरी उम्मीद है। इस अधिनियम से देश में सड़क क्षेत्र के परिदृश्य में बदलाव आएगा। यह अधिनियम अमरीका, कनाडा, जर्मनी, जापान तथा ब्रिटेन की तर्ज पर होगा। गडकरी ने कहा कि उन्हें दृढ़ विश्वास है कि अच्छी सड़कों से देश में विकास को गति मिलेगी। केंद्र सरकार ने पहले ही हाइब्रिड मॉडल पर राजमार्गों को विकसित करने का निर्णय लिया हुआ है। यह एक अच्छा मॉडल है। इसके लिए चालीस प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देगी और साठ प्रतिशत निजी क्षेत्र से हासिल की जाएगी। सड़क सेक्टर के लिए सरकार के लिए धन की कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा, राजमार्ग के विकास में सबसे बड़ी बाधा भूमि अधिग्रहण तथा रेत को लेकर को लेकर आ रही है। इसके लिए राज्य सरकारों को आगे आकर मदद करनी चाहिए। मैं सभी राज्य के सरकारों से अनुरोध करता हूं कि वे सड़कों के निर्माण के लिए समुचित भूमि तथा रेत की व्यवस्था कराएं। गडकरी ने इस क्षेत्र में अगले पांच वर्ष में पांच लाख करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य है। इसके अलावा सरकार जल मार्ग परिवहन को बेहतर बनाने के लिए भी ध्यान दे रही है। इसमें माल को लाने ले जाने का खर्च भी सड़क मार्ग की तुलना में सस्ता होता है।मुझे दृढ़ विश्वास है कि अच्छी सड़कों से देश में विकास को गति मिलेगी। केंद्र सरकार ने पहले ही हाइब्रिड मॉडल पर राजमार्गों को विकसित करने का निर्णय लिया हुआ है। यह एक अच्छा मॉडल है: नितिन गडकरी

अपनी राय दें