• किसानों की हर संभव मदद को सरकार तैयार : पासवान

    नई दिल्ली ! बेमौसम बारिश और तूफान से खराब हुई फसलों की वजह से दर्जनों किसान आत्महत्या कर चुके हैं और केंद्र सरकार अभी किसानों के नुकसान का जायजा लेने में ही जुटी हुई है। केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने बताया कि वह हरियाणा में बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई...

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें हरियाणा में बेमौसम बारिश से खराब हुई किसानों की फसलों की स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं  : रामबिलास पासवाननई दिल्ली !  बेमौसम बारिश और तूफान से खराब हुई फसलों की वजह से दर्जनों किसान आत्महत्या कर चुके हैं और केंद्र सरकार अभी किसानों के नुकसान का जायजा लेने में ही जुटी हुई है। केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने बताया कि वह हरियाणा में बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसलों के नुकसान का आकलन करने जाएंगे। पासवान ने बताया कि केंद्र सरकार बिन मौसम बारिश से प्रभावित किसानों को हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें हरियाणा में बेमौसम बारिश से खराब हुई किसानों की फसलों की स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। मैं चंडीगढ़ जा रहा हूं और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मेरे साथ होंगे। गौरतलब है कि महीने की शुरुआत में हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि से आहत किसानों की कमर अभी सीधी भी नहीं हुई कि रविवार देर रात से सोमवार के बीच फिर हुई बारिश ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया। पहले आई बारिश व तेज हवाओं से खेतों में बिछी फसलें अब सडऩे लगी हैं। इसका सबसे ज्यादा असर गेहूं, सरसों, आलू, आम और दलहनी फसलों पर पड़ा है। नुकसान के सदमे से उत्तर प्रदेश में 12 और किसानों की मौत हो गई। इस दौरान बिहार में भी आंधी-पानी ने जनजीवन प्रभावित किया और वज्रपात से प्रदेश में 15 लोगों की मौत हो गई। राजधानी दिल्ली में बारिश व उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी से से कई रास्ते बंद हो गए।

अपनी राय दें