• बाबरी ढांचा गिराने के आरोपियों को बचाने की साजिश:आजम

    लखनऊ ! समाजवादी पार्टी के महासचिव और उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने छह दिसम्बर 1992 को अयोध्या में विवादित बाबरी ढांचे को गिराने के आरोपियों को बचाने की साजिश का आरोप लगाया है। श्री खां ने आज यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीत केन्द्र सरकार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हाराव को सम्मानित करने का निर्णय लिया है ।...

    लखनऊ  !  समाजवादी पार्टी के महासचिव और उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने छह दिसम्बर 1992 को अयोध्या में विवादित बाबरी ढांचे को गिराने के आरोपियों को बचाने की साजिश का आरोप लगाया है।      श्री खां ने आज यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीत केन्द्र सरकार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हाराव को सम्मानित करने का निर्णय लिया है । श्री राव के प्रधानमंत्री रहते हुए ही विवादित बाबरी ढांचा गिराया गया था और वहां अस्थायी मंदिर का निर्माण भी हो गया था ।     उन्होंने कहा कि इस मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)की भूमिका संदिग्ध लगती है ।सीबीआई की कार्रवाई की रफ्तार काफी धीमी है जिससे शक होना स्वाभाविक है । उन्होंने कहा कि श्री राव ने घटना के बाद बाबरी मस्जिद के पुर्ननिर्माण की घोषणा की थी। श्री राव ने अपनी घोषणा पूरी नहीं की और अब केन्द्र सरकार मरणोपरान्त उन्हें सम्मानित करने जा रही है जिससे लगता है कि दाल में कुछ काला जरुर है 1

अपनी राय दें