• 44000 करोड रूपये की राशि जारी न करने के लिए केद्र की आलोचना

    जम्मू ! कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने राज्य में बाढ प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए राज्य सरकार की ओर से मांगे गये 44000 करोड रूपये की राशि जारी न करने के लिए केद्र की भाजपा नीत राजग सरकार की आज कडी आलोचना की ा कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में पार्टी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों की यहां हुई...

    जम्मू  !  कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने राज्य में बाढ प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए राज्य सरकार की ओर से मांगे गये 44000 करोड रूपये की राशि जारी न करने के  लिए केद्र की भाजपा नीत राजग सरकार की आज कडी आलोचना की ा                 कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में पार्टी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों की यहां हुई  बैठक में सदस्यों ने  राज्य सरकार से पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश से प्रभावित लोगों के बचाव ़ राहत और पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर करने के लिए दबाव बनाया ा               पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी गठित की गयी है जो बाढ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेगी !          बैठक में पीडीपी -भाजपा गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक में लोगों की हिफाजत में लगे  सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की समीक्षा किये जाने के फैसले की ङ्क्षनदा करते हुए कहा कि संविधानेतर इस समिति को सुरक्षा से जुडे मामलों पर विचार करने का अधिकार नहीं है ा 

अपनी राय दें