• जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी

    श्रीनगर ! जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान भारी वर्षा या गरज के साथ छींटे पडने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने आज शाम यहां बताया कि जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड सकती है।...

    श्रीनगर !  जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान भारी वर्षा या गरज के साथ छींटे पडने की चेतावनी दी है।    मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने आज शाम यहां बताया कि जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड सकती है। इसके अलावा अगले चार दिनों के दौरान मौसम में कोई बडा परिवर्तन नहीं होगा। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि अगले 48 घंटे के दौरान राज्य में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।       प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर में बारिश या गरज के साथ छीटें पडने का अनुमान है। श्रीनगर में कल अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: नौ डिग्री और छह डिग्री के आसपास रहेगा। जम्मू में वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड सकती है और वहां अधिकतम तापमान 23 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रहेगा।        उन्होंने कहा कि लेह में कल हल्की बारिश या बर्फ गिरने का अनुमान है। यहां अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: लगभग नौ डिग्री तथा दो डिग्री रहेगा।मनीषा. टंडन

अपनी राय दें