• यमन में शरणाार्थी शिविर पर हवाई हमले में 45 मरे,65 घायल

    दुबई ! उत्तरी यमन में हाउती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में बने माजराक शरणार्थी शिविर पर हुई हवाई हमले में आज 45 लोग मारे गये और 65 अन्य घायल हो गये। अंतरराष्ट्रीय आव्रजन संगठन के प्रवक्ता जोल मिलमैन ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि माजराक में हुए हमले में मारे गये लोगों में कितने आम नागरिक हैं और कितने सशस्त्र जवान।...

    दुबई !  उत्तरी यमन में हाउती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में बने माजराक शरणार्थी शिविर पर हुई हवाई हमले में आज 45 लोग मारे गये और 65 अन्य घायल हो गये।          अंतरराष्ट्रीय आव्रजन संगठन के प्रवक्ता जोल मिलमैन ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि माजराक में हुए हमले में मारे गये लोगों में कितने आम नागरिक हैं और कितने सशस्त्र जवान। यमन में हाउती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर सऊदी अरब की अगुवाई में जारी हवाई हमलों का आज पांचना दिन है। माजराक हज्ज प्रांत में स्थित है और सऊदी अरब की सीमा के पास है।           हाउती नियंत्रित रचा मंत्रालय की वेबसाइट पर हमले में मारे गये लोगों की संख्या 40 बताया गयी है लेकिन घायलों की संख्या 250 बतायी गयी है। वेबसाइट के मुताबिक हमले में बच्चे और महिलाएं भी मारी गयी हैँ।         उधर पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान हाउती विद्रोहियों के खिलाफ गठित अरब देशों की गठबंधन सेना में शामिल होने के लिए अपने सैनिकों को भेजेगा। पाकिस्तान ने कहा कि उसने पहले ही सऊदी अरब को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा कर दी थी और अब  गठबंधन सेना में उसके सैनिक भी शामिल होंगे।         उधर यमन के राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हादी के समर्थकों को करारी मात देते हुए शिया जैदी हाउती विद्रोहियों ने आज अदन शहर के पूर्वोत्तर इलाके में अपनी बढत बना ली । संघर्षरत दोनों पक्षों ने इसकी पुष्टि की है। अदन को राष्ट्रपति हादी का अंतिम किला माना जाता है, हालांकि उन्होंने खुद सऊदी अरब में शरण ली हुई है।         राष्ट्रपति हादी के समर्थकों ने बताया कि हाउती विद्रोहियों ने पूर्व की दिशा से अदन की ओर बढऩा शुरू करते हुए शहर के आस पास के इलाकों में राकेट दागे और भयंकर गोलाबारी की।अदन के उत्तरी इलाके धालिया के निवासियों के मुताबिक हाउती विद्रोहियों और पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह की समर्थक सेना के धड़े ने हादी समर्थकों पर तोप के गोले दागे। इस संघर्ष में पांच आम नागरिक मारे गये।        सऊदी अरब ने गत 26 मार्च को नौ अन्य मुस्लिम देशों के साथ हाउती विद्रोहियों पर हमला शुरू किया था। यमन की राजधानी सना पर हाउती विद्रोहियों का कब्जा है। सऊदी अरब ने ईरान पर हाउती को नियंत्रित करने का आरोप लगाया था जिसका ईरान ने खंडन किया था। ईरान ने सऊदी अरब के नेतृत्व में किए जा रहे हमले की निन्दा की है। हाउती ने शनिवार तथा रविवार के हवाई हमलों में 35 नागरिकों के मारे जाने की जानकारी दी थी।

अपनी राय दें