• नई पार्टी बनाने की तैयारी में भूषण व योगेंद्र!

    नई दिल्ली ! अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रशांत भूषण ने फिर आग उगली है। यहीं नहीं सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि वो एक अलग पार्टी भी बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी में गलत फैसलों का विरोध करो तो पार्टी से निकाल दिया जाता है।...

    केजरीवाल पर बोला हमला  कहा, अब केजरीवाल की मर्जी से होगी लोकपाल की नियुक्ति  आप संयोजक के खिलाफ खोला मोर्चा, जड़े कई आरोप नई दिल्ली !   अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रशांत भूषण ने फिर आग उगली है। यहीं नहीं सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि वो एक अलग पार्टी भी बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी में गलत फैसलों का विरोध करो तो पार्टी से निकाल दिया जाता है। अब अरविंद केजरीवाल की मर्जी से लोकपाल को नियुक्त किया जाएगा और हटाया जाएगा। प्रशांत ने कहा कि जिस पार्टी ने लोकपाल की लड़ाई लड़ी और वही आज अपने आंतरिक लोकपाल की लड़ाई को लेकर बैकफुट पर है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी जिन कांग्रेसी विधायकों को बिका हुए कहती थी उन्हीं विधायकों को बाद में अपने साथ ले लिया। विदित हो कि कल राष्ट्रीय कार्यकारिणी से प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को बाहर किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने एडमिरल (सेवानिवृत्त) एल रामदास को आंतरिक लोकपाल के पद से हटा दिया जबकि भूषण को अनुशासन समिति से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया । आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आपात बैठक में पार्टी ने आंतरिक लोकपाल पैनल में बदलाव करते हुए तीन नए सदस्यों को शामिल किया तथा नई अनुशासन समिति का गठन किया। नए लोकपाल पैनल में पूर्व आईपीएस अधिकारियों  एन दिलीप कुमार और राकेश सिन्हा के अलावा शिक्षाविद एसपी वर्मा को शामिल किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, आप की पीएसी से बाहर हुए योगेंद्र यादव व प्रशांत भूषण अलग पार्टी बनाने की फिराक में हैं। दोनों ने केजरीवाल को चुनौती देना चाहते हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि दोनों नेता आप से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हंै। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता केजरीवाल का साथ पहले ही छोड़ चुके हैं। प्रशांत व योगेंद्र पार्टी से निकाले गए लोगों के साथ मिलकर एक नई पार्टी बना सकते हैं। अब देखने वाली बात यह होगी क्या दोनों अलग पार्टी बनाकर अपना राजनीतिक करियर परवान चढ़ाने में सफल होंगे या नहीं। हालांकि केजरीवाल के ऊपर हुए स्टिंग ने कहीं न कहीं उनकी छवि धूमिल की है, जिससे आप के बीच चल रही बवालबाजी सामने आई। प्रशांत व योगेंद्र इसका फायदा उठाकर जनता को रिझाने की कोशिश करेंगे। वैसे भी दोनों केजरीवाल व आप की भावी रणनीतियों से भलि भांति परिचित हैं।

अपनी राय दें