• ' लखवी को लेकर पाक के खिलाफ गलत मंशा न रखे भारत'

    नई दिल्ली ! पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने आज कहा कि भारत को मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को सजा देने की पाकिस्तान की मंशा के बारे में पहले से ही कोई धारणा नहीं बनानी चाहिए। बासित ने यहां पत्रकारों के लखवी की रिहाई से जुड़े सवालों पर कहा 'जल्दबाजी में निर्णय न लें। यह मामला न्यायालय के विचाराधीन है।...

    नई दिल्ली !   पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने आज कहा कि भारत को मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को सजा देने की पाकिस्तान की मंशा के बारे में पहले से ही कोई धारणा नहीं बनानी चाहिए। बासित ने यहां पत्रकारों के लखवी की रिहाई से जुड़े सवालों पर कहा 'जल्दबाजी में निर्णय न लें। यह मामला न्यायालय के विचाराधीन है। लखवी को इस महीने के शुरू में एक अदालत ने रिहा कर दिया था, लेकिन बाद में सुरक्षा से जुड़े से एक मामले में उसे 30 दिन के लिए फिर से हिरासत में ले लिया गया। हालाकि अदालत ने कहा है कि इसके बाद उसे रिहा कर दिया जाएगा। भारत ने लखवी की रिहाई पर कड़ी नाराजगी जताई थी और इस मामले के दोषियों को सजा देने की पाकिस्तान की मंशा पर सवाल उठाए थे। पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा कि भारत को इंतजार करना चाहिए क्योंकि यह मामला अदालत में विचाराधीन है। 26 नवम्बर 2008 को हुए मुंबई हमले में 150 से अधिक लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे।

अपनी राय दें