• आईसीसी टीम में कोई भारतीय नहीं

    दुबई ! अंतरराष्टï्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईससी विश्व कप-2015 के समापन के बाद सोमवार को आईसीसी विश्व कप टीम घोषित कर दी, जिसमें किसी भी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। आईसीसी ने विश्व कप-2015 में विभिन्न टीमों के खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर यह 12 सदस्यीय टीम चुनी है।...

    आईसीसी विश्व कप वनडे टीमविश्व कप में उप-विजेता रही न्यूजीलैंड के सर्वाधिक पांच खिलाडिय़ों को मिली टीम में जगह दुबई !    अंतरराष्टï्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईससी विश्व कप-2015 के समापन के बाद सोमवार को आईसीसी विश्व कप टीम घोषित कर दी, जिसमें किसी भी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। आईसीसी ने विश्व कप-2015 में विभिन्न टीमों के खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर यह 12 सदस्यीय टीम चुनी है।पूर्व चैम्पियन भारत टूर्नामेंट में लगातार सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। भारत इन सभी मैचों में लगातार सात बार अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को ऑल आउट करने में भी कामयाब रहा। आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार उमेश यादव, मोहम्मद शमी और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के नामों पर चर्चा हुई लेकिन और भी कई मजबूत दावेदारों के कारण इन्हें जगह नहीं मिल सकी। उमेश इस विश्व कप में 18 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, शमी ने 17 विकेट चटकाए और अश्विन ने 13 विकेट हासिल किए। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क (22 विकेट) और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बाउल्ट (22 विकेट) ने हासिल किए। एशिया की चार बड़ी टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, लेकिन इस क्षेत्र से केवल एक खिलाड़ी कुमार संगकारा को जगह मिली है। श्रीलंका के संगकारा ने इस विश्व कप में लगातार चार शतक लगाने का कारनामा किया। श्रीलंकाई टीम को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। विज्ञप्ति के अनुसार आईसीसी के महाप्रबंधक और चयन समिति के अध्यक्ष ज्यॉफ एलार्डिस ने बताया कि बांग्लादेश के बल्लेबाज महमुदुल्ला, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शैमान अनवर, पाकिस्तान के वहाब रियाज, दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर के नामों पर भी चर्चा हुई। टूर्नामेंट में दो शतक लगाने वाले और कुल 412 रनों के साथ पांचवां स्थान हासिल करने में कामयाब रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। उप-विजेता रही न्यूजीलैंड के सर्वाधिक पांच खिलाडिय़ों को इस टीम में जगह दी गई है, जबकि विश्व कप खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से तीन खिलाडिय़ों को चुना गया। दक्षिण अफ्रीका के भी दो खिलाडिय़ों को इस टीम में शामिल किया गया है। जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर को 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह मिली है। कीवी टीम के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम टीम के कप्तान चुने गए हैं।ब्रेंडन मैक्लम (न्यूजीलैंड/कप्तान), मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड), कुमार संगकारा (श्रीलंका/विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), अब्राहम डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड), डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड), मिशेल स्टॉर्क (ऑस्ट्रेलिया), ट्रेंट बाउल्ट (न्यूजीलैंड), मोर्ने मोर्कल (दक्षिण अफ्रीका), ब्रेंडन टेलर (जिम्बाब्वे, 12वें खिलाड़ी)।

अपनी राय दें