• ट्रालियां पलटने से 7 की मौत, 18 घायल

    सागर ! सागर-नरसिंहपुर मार्ग पर नीमघाटी सुजानपुर पुलिया के पास एक टे्रक्टर में लगी दो ट्रालियों में करीब 70 से अधिक लोग सवार थे। घाटी के मोड़ पर दोनों ट्रालियों के पलट जाने से 7 लोगों की मौत हो गई, 18 घायलों को देवरी चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया है।...

    सागर-नरसिंहपुर रोड पर हुआ हादसासागर !  सागर-नरसिंहपुर मार्ग पर नीमघाटी सुजानपुर पुलिया के पास एक टे्रक्टर में लगी दो ट्रालियों में करीब 70 से अधिक लोग सवार थे। घाटी के मोड़ पर दोनों ट्रालियों  के पलट जाने से 7 लोगों की मौत हो गई, 18 घायलों को देवरी चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पलोहा सुआतला के लोग धार्मिक आयोजन में शामिल होने हरसिद्धी माँ रानगिर के दर्शन करने जा रहे थे। सोमवार को दोपहर लगभग 3:15 बजे जब टे्रक्टर-ट्राली सुजानपुर की नीमघाटी की पुलिया के पास अचानक टे्रक्टर और ट्रालियां अनियंत्रित होकर पलट की गईं। इस हादसे में रेवाबाई सुखराम 50, लालचंद चदनलाल 62, संदीप भैयाराम 10, अंकित फूलङ्क्षसह 60, राजकुमार गोविन्द 16 एवं दुर्गेश फागू 7 वर्ष की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को नरसिंहपुर चिकित्सालय भेजा गया। इनमें रामवती 40, शिवचरण 43, बड़ीबाई 45, साधना 40 एवं मंगल सिंह शामिल हैं। अन्य घायलों मंगल सिंह, रामसिंह, अशोक, रमेश, बृजेश, गंगाबाई, कमलेश, बोदालाल, लक्ष्मन, जालम, रतन, अनिकेत, ज्ञानी, हरप्रसाद का ईलाज देवरी चिकित्सालय में चल रहा है। मौके पर घायलों की मदद के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि पूर्व विधायक रतन सिंह सिलारपुर ने वहाँ से गुजर रही एक बस को रूकवाकर घायलों को देवरी चिकित्सालय पहुंचाया। दुर्घटना की जानकारी लगते ही देवरी विधायक हर्ष यादव, नगरपालिका अध्यक्ष मंयक चौरसिया, अनिल ढिमोले, अवनीश मिश्रा सहित कई लोग चिकित्सालय पहुंचे और घायलों के उपचार की व्यवस्था करवाई।

अपनी राय दें